मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह, कहा- ‘मांस दुकानदार व्यापार बंद कर सम्मानजनक व्यवसाय चुनें…’
IAS नियाज खान
MP News: नॉवेल राइटर और मध्य प्रदेश कैडर के IAS नियाज खान एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुसलमानों को एक सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि मांस दुकानदार व्यापार बंद कर सम्मानजनक व्यवसाय चुनें.
मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह
IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘मैं चाहता हूं कि मेरी कौम भी आधुनिक हों. इसके लिए मुर्गी, अंडा, मछली, मांस बेचना धीरे धीरे बंद कर दूसरे व्यवसाय चुने जाएं, जो सम्मानजनक हों. वैसे भी भारत शाकाहार प्रधान देश है.’
मैं चाहता हूं कि मेरी कौम भी आधुनिक हों। इसके लिए मुर्गी, अंडा, मछली, मांस बेचना धीरे धीरे बंद कर दूसरे व्यवसाय चुने जाएं जो सम्मानजनक हों। वैसे भी भारत शाकाहार प्रधान देश है।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) July 6, 2025
IAS नियाज खान की इस पोस्ट पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही वह अरब कंट्री को लेकर एक विवादित पोस्ट करने के कारण सुर्खियों में थे. इससे पहले वह ब्राह्मणों को लेकर किए पोस्ट के कारण भी सुर्खियों मे रह चुके हिैं.
मुहर्रम 2025
इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास और पवित्र होता है. इस दिन सुन्नी मुस्लिम रोजा रखते हैं, दुआएं करते हैं और कुरान पढ़ते हैं. वहीं, शिया मुस्लिम इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं और ताजिए बनाकर उन्हें दफनाते हैं.
मुहर्रम का त्योहार 10 दिनों तक चलता है. मुहर्रम के 10वें दिन ताजिया जुलूस निकाल कर इस्लाम से जुड़े लोग मातम मनाते हैं.