हिंदुओं को अपना भाई मानें, बाद में अरब को…’ IAS नियाज खान ने मुस्लिमों से की अपील

MP News: रविवार को IAS अधिकारी नियाज खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस्लाम तो अरब का धर्म है. यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे
Before Bakrid, IAS Niaz Khan said that shedding the blood of animals is not right

नियाज खान, IAS अधिकारी (क्रेडिट- सोशल मीडिया)

MP News: अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले IAS अधिकारी नियाज खान (Niyaz Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. मुस्लिम समाज के लोगों को नसीहत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने बाद में अरब को.

‘धर्म अलग-अलग हों लहू तो एक है’

रविवार को IAS अधिकारी नियाज खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस्लाम तो अरब का धर्म है. यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे. इसलिए भले ही धर्म अलग-अलग हों, लहू तो एक है. सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें. सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई मानें बाद में अरब को.

विवादों में रहे हैं बयान

अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहे IAS नियाज खान ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए अपने बयान को लेकर भी साल 2022 में चर्चा में थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं. जिससे प्रोड्यूसर इस पर फिल्म बना सकें और अल्पसंख्यकों की दर्द और पीड़ा दिखा सकें.

ये भी पढ़ें: MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामला, छात्र ने लगाए आरोप, बोला- मेरे साथी के पेपर में रेड इंक से लगे हैं टिक

साल 2019 में उन्होंने अपने सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नाम के साथ खान लगे होने के कारण उन्हें बहुत कुछ भुगतना पड़ता है. खान सरनेम भूत की तरह उनका पीछा कर रहा है.

‘ब्राह्मण द ग्रेट’ जैसी किताब लिखी

नियाज खान 2015 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी है. मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. प्रमोट हुए अधिकारी हैं. इससे पहले वे राज्य सेवा प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं. अब तक 7 किताबें लिख चुके हैं. ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ जैसी किताब लिखी है. उनकी एक किताब पर फेमस आश्रम वेब सीरीज बनी है. इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में केस भी किया है.

ज़रूर पढ़ें