MP Weather Update: बर्फीली हवाओं ने जमाया मध्‍य प्रदेश, IMD ने जारी किया कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

MP Weather News: शहडोल के कल्याणपुर ने प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बनकर सबको चौंका दिया, जहां न्यूनतम तापमान 4.2°C दर्ज किया गया.
Weather news

मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस कदर दस्तक दी है कि बर्फीली पहाड़ियों से आने वाली हवाएं पूरे प्रदेश को कांपने पर मजबूर कर रही हैं. दिन में सूरज की किरणें भी गर्माहट देने में नाकाम साबित हो रही हैं और रात होते ही शहरों की सड़कें वीरान दिखने लगती हैं. तापमान में तेजी से आई गिरावट ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

शहडोल का कल्‍याणपुर प्रदेश का सबसे ठंड़ा इलाका

शहडोल के कल्याणपुर ने प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बनकर सबको चौंका दिया, जहां न्यूनतम तापमान 4.2°C दर्ज किया गया. वहीं भोपाल, इंदौर, राजगढ़ और विदिशा समेत 8 जिले तेज शीतलहर की चपेट में हैं. नरसिंहपुर में तो स्थिति ऐसी है कि दिन में भी ठंड हड्डियों तक महसूस हो रही है.

कई जिलों में अगले 24 घंटें में शीतलहर चलने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल यह ठंड की शुरूआत है. आसमान में करीब 213 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही पश्च‍िमी जेट स्‍ट्रीम की वजह से ठिठुरन और ज्‍यादा बढ़ने वाली है. अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, शाजापुर और जबलपुर सहित कई इलाकों में ठंड का कहर और तीव्र होगा और शीतलहर चलने की संभावना भी बनी हुई है.

प्रदेश में दर्ज सबसे कम तापमान में कल्याणपुर (4.2°C), पचमढ़ी (5.2°C), उमरिया (5.6°C), इंदौर (5.7°C) और राजगढ़ (6.0°C) प्रमुख रहे. वहीं चार बड़े शहरों में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली जहां भोपाल में 7.2°C, इंदौर में 5.7°C, ग्वालियर में 8.9°C और जबलपुर में 8.3°C पर पहुंच गया.

मौसल विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को देर शाम और रात में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. 13 दिसंबर के बाद ही थोड़ी राहत के आसार जताए जा रहे हैं, उससे पहले प्रदेश को इस कड़ाके की ठंड को झेलने के लिए तैयार रहना होगा. 11 दिसंबर तक तापमान में और गिरावट की संभावना है. इसी को देखते हुए भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर और सिवनी में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नरसिंहपुर में ‘शीतल दिन’ के हालात बने रहने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढे़ं- Jabalpur Christmas Holidays: जबलपुर के स्कूलों में क्रिसमस की लंबी छुट्टियां रद्द, अब सिर्फ इतने दिन का मिलेगा अवकाश

ज़रूर पढ़ें