MP Weather: तापमान 37°के पार; रतलाम सबसे गर्म, बर्फीली हवाओं का असर कम होने से पारा बढ़ा

पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं का असर कम होते ही मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ गया है. अगले 2 दिन भी पारा बढ़ने की उम्मीद है.
Icy winds reduced the temperature increased in Madhya Pradesh.

बर्फीली हवाओं का असर कम होते ही मध्य प्रदेश का तापमान बढ़ा.

MP Weather Update: बर्फीली हवाओं का असर कम होते ही मध्य प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है. रविवार को प्रदेश का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया. 37.6 डिग्री के तापमान के साथ रतलाम मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालयर संभाग में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली.

जानिए कितना रहा इन शहरों का तापमान

रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर संभाग में दिन का तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया. बड़े शहरों में उज्जैन और इंदौर सबसे गर्म रहे. उज्जैन में 36.5 डिग्री, इंदौर में 35.2 डिग्री, भोपाल में 34.5 डिग्री, ग्वालियर में 33.4 डिग्री और जबलपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Sidhi: श्रद्धालुओं से भरी तूफान और बल्कर की भिड़ंत; 7 लोगों की मौत, 14 घायल

अगले 2 दिन तापमान बढ़ेगा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है. सोमवार की बात करें तो आज भी यहां मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. मार्च में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई थी ठंड

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. देर शाम अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए. शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं शाजापुर में 7.9 डिग्री, नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी में 8 डिग्री, मंडला में 8.3 डिग्री, मलाजखंड में 8.5 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री , जबकि भोपाल में 10.5 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 11.8 डिग्री और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया गया था.

ज़रूर पढ़ें