Damoh: पठाघाट नदी के पास अवैध उत्खनन, शिकायत करने पर भी नहीं सुन रहे खनिज अधिकारी
दमोह के पठाघाट नदी के पास पत्थरों का अवैध उत्खनन
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में इन दिनों माफिया राज तेजी से पैर पसार रहा है. जिम्मेदार विभाग ने अब तक किसी पर जुर्माना नहीं लगया है. मामला तेंदूखेड़ा ब्लॉक के दरौली ग्राम पंचायत का है. यहां नदी के आसपास के इलाके से पत्थरों का अवैध उत्खनन (Illegal Excavation) किया जा रहा है.
पठाघाट नदी के पास हो रहा अवैध उत्खनन
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि 13 फरवरी को पठाघाट नदी के पास के पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. ये पूरा मामला सुबह 10.30 बजे का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर से पत्थरों की ढुलाई की जा रही थी. इस मामले की शिकायत खनिज विभाग के अधिकारी मेजर सिंह झामरा से की गई. ऑफिसर ने 2 घंटे में पहुंचने का वादा करके कॉल काट दिया. लेकिन दो घंटे बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें: घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते हो गई मौत, शादी से पहले मातम में बदली खुशियां
सरपंच प्रतिनिधि का है खौफ
इस इलाके में सरपंच प्रतिनिधि डाल सिंह का खौफ है. हालात ऐसे हैं कि संबंधित विभाग के अधिकारी भी डरते हैं. यही कारण है सूचना देने के बाद भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचते हैं. अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं.