MP News: रेल मंत्री से शिकायत करने पर अवैध वेंडर्स ने यात्री को पीटा, ट्रेन में खाने की कीमत को लेकर किया था ट्वीट, Video वायरल
खाने की क्वालिटी की शिकायत करने पर वेंडरों ने रेल यात्री को पीटा.
Passenger Was beaten in train: जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री को खाने की क्वालिटी को लेकर रेल मंत्री से शिकायत करना महंगा पड़ गया. अवैध वेंडरों ने यात्री की सीट पर जाकर जमकर मारपीट की. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. खाने की कीमत और क्वालिटी को लेकर रेल यात्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रेल मंत्री से शिकायत की थी. इससे अवैध वेंडर्स भड़क गए और रेल यात्री को पीटने लगे, जिसमें रेल यात्री घायल हो गया.
जबलपुर | सोमनाथ एक्सप्रेस में रेल मंत्री को ट्वीट करके शिकायत करने पर पैंट्री वेंडरों ने की यात्री की पिटाई, युवक ने खाने और पानी की बोतल को महंगा बेचने को लेकर किया था ट्वीट #SomnathExpress #Railway #viralvideo @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/ieYre31IJX
— Vistaar News (@VistaarNews) July 21, 2025
एक ही यूनिफॉर्म में नजर आए आरोपी
पूरा मामला ट्रेन नंबर 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस का है. यहां एक यात्री ने ट्रेन के अंदर अवैध वेडरों से खाना और पानी की बोतल ली. यात्री ने खाने की क्वालिटी और रेट को लेकर आपत्ति जताई. इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर रेल मंत्री को टैग करके शिकायत की. इस दौरान जैसे ही ट्रेन बड़ोदरा रेल मंडल के पास पहुंची तो एक ही यूनिफॉर्म पहने 4-5 वेंडर यात्री की सीट पर पहुंच गए. पहले यात्री और वेंडरों के बीच बहसबाजी हुई फिर वेंडरों ने यात्री की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें यात्री घायल हो गया है.
WCR ने वड़ोदरा रेल मंडल को लिखा पत्र
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने वेंडरों की आलोचना की. साथ ही ट्रेन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं घटना के बाद WCR (West Central Railway) ने वड़ोदरा रेल मंडल को पत्र लिखकर आरोपी वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.