Bhopal: अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 92 करोड़ की कीमत की मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद, 7 गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर.
Bhopal News: राजधानी भोपाल में DRI (Directorate Of Revenue Intelligence) ने अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से 92 करोड़ की कीमत की 61.2 किलो मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद हुई है. इसके साथ ही मौके से 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. सूरत और मुंबई पुलिस ने DRI के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है.
ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत की गई कार्रवाई
अवैध दवा के कारोबार पर ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत कार्रवाई की गई है. सूरत और पुलिस ने DRI के साथ मिलकर ये छापेमारी की है. मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में ये छापे पड़े हैं. सिंडिकेट के 7 गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं. फैक्ट्री 541.53 किलो केमिकल और कच्चा माल बरामद किया गया है. मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो लोग रंगे हाथों पकड़े गए.
ये भी पढे़ं: Ujjain: महाकाल की राजसी सवारी, CM मोहन यादव के हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, मुख्यमंत्री बोले- स्वर्ग लोक जैसा लग रहा
अन्य राज्यों से भी आरोपी गिरफ्तार हुए
2 राज्यों की पुलिस और DRI की कार्रवाई में कई राज्यों से गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक आरोपी पकड़ा गया है, जो मुंबई से भोपाल तक कच्चे माल की सप्लाई देख रहा था. वहीं मुंबई में 2 सप्लायर और ट्रांसपोर्टेशन संभालने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के जरिए सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल में पैसा पहुंचाया जा रहा था. कार्टेल का एक करीबी साथी सूरत से भी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार सातों आरोपी विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे.
भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुप्त तरीके से फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इस कारखाने को अलग से, जानबूझकर चारों ओर से ढककर बनाया गया था. यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो व्यक्तियों को अवैध प्रोडक्शन प्रक्रिया में लिप्त पाया गया.