MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
MP Weather News: भोपाल में रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश में सबसे कम पारा शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री पर पहुंच गया.
मौसम समाचार
MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है और अगले दो दिनों के लिए कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में ठंडी हवाएं तेज़ी से बहेंगी. इससे पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल में रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश में सबसे कम पारा शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री पर पहुंच गया. इंदौर सहित 25 शहरों में रात भर पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा.