Indore News: डांसिंग कॉप रंजीत के खिलाफ एक और आरोप, युवती ने कहा- 10 साल से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा
कॉप रंजीत सिंह
Indore News: अपने मूनवॉक और डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक को कांट्रोल करने वाले इंदौर के चर्चित कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह की हर दिन मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले ही एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए काॅप रंजीत सिंह पर जबरजस्ती दोस्ती और होटल एंव फ्लाइट बुक करने के लिए के मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें लाइन अटैज कर दिया गया था. लेकिन अब रंजीत की मुश्किलें फिर से बढ़ती नजर आ रही है जब युवती ने एक और वीडियो अपलोड करके कॉप रंजीत पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
दरअसल, लगातार विवादो में चल रहे कॉप रंजीत पर अब युवती ने दुसरा वीडियो जारी करके कहा है कि कॉप के खिलाफ उनके पास अन्य महिलाओं के भी मैसेज आ रहे है जिनको रंजीत ने झूठ बोलकर अपने जाल में फसाया था. युवती ने वीडियो में यह भी कहा कि रंजीत ने महिलओं से लाखों रुपए भी लिए है. वीडियों में युवती ने आगे कहा कि कॉप पिछले 10 सालों से महिलाओं को ब्लेक मेल कर रहा है. फिलहाल इस मामले में कॉप रंजीत के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है.
आरोपों के बीच बिगड़ी रंजीत की तबियत
इधर शुक्रवार को कॉप रंजीत की तबियत खराब होने की भी खबर सामने आई थी. जानकारी के अनुसार रंजीत के सीने में दर्द होने पर उन्हें इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद आज बताया जा रहा है कि उनकी तबियत पहले से ठीक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर आरोप लगाए थे. युवती का कहना था कि रंजीत सिंह ने उसे पहले मैसेज करके तारीफ की थी, जिस पर उसने सिर्फ धन्यवाद कहा और बातचीत खत्म हो गई. लेकिन करीब एक महीने बाद रंजीत ने दोबारा इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और कहा कि तुम इंदौर क्यों नहीं आती, मैं तुम्हारी फ्लाइट और होटल का इंतजाम कर देता हूं. युवती ने इसे गलत बताते हुए सवाल किया कि हमारी दोस्ती कब हुई और इस तरह के प्रस्ताव शर्मनाक हैं.
ये भी पढे़ं- इंदौर के ‘डासिंग कॉप’ पर युवती ने लगाए आरोप, कहा- दोस्ती के लिए मैसेज किया, रंजीत सिंह का आया रिएक्शन
युवती के आरोप पर रंजीत ने दी थी सफाई
युवती के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने मजाक में कहा था, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. रंजीत ने कहा था कि उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी पहचान और सम्मान हासिल किया है और किसी को यह अधिकार नहीं है कि उन्हें बदनाम करे.