MP News: चूहे की वजह से रोकनी पड़ी ट्रेन, घोड़ाडोंगरी में मन्नारगुड़ी-जोधपुर ट्रेन डेढ़ घंटे खड़ी रही

MP News: मामला मंगलवार यानी 3 दिसंबर का है. शाम 5.30 बजे मन्नारगुड़ी से जोधपुर जा रही ट्रेन जैसे ही घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन में आकर रुकी. ट्रेन के कोच नंबर बी-7 की वायर चूहों ने काट दी
In Betul, a rat cut the wire of the Mannargudi-Jodhpur train, which had to be stopped for one and a half hours

फाइल फोटो

MP News: चूहों की चहलकदमी से अक्सर लोग घरों में परेशान होते है. कभी-कभी चूहों की यही चहलकदमी सिरदर्द बन जाती है. चूहे केवल घरों में रहने वाले लोगों को ही परेशान नहीं करते बल्कि रेलवे के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. चूहों की शरारत का एक मामला बैतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से सामने आया है. जहां चूहों ने ट्रेन की वायर काट दी जिससे ट्रेन को डेढ़ घंटे घंटे तक रोकना पड़ गया.

धुआं उठा, सायरन बजा और यात्री हुए परेशान

मामला मंगलवार यानी 3 दिसंबर का है. शाम 5.30 बजे मन्नारगुड़ी से जोधपुर जा रही ट्रेन जैसे ही घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन में आकर रुकी. ट्रेन के कोच नंबर बी-7 की वायर चूहों ने काट दी. जैसे ही चूहों ने वायर काटी वैसे ही कोच में शॉर्ट सर्किट हो गया. इस वजह से ट्रेन में धुआं उठने लगा. इसे देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतर गए. इस बात की जानकारी RPF और रेलवे अधिकारियों को दी गई.

ये भी पढ़ें: मिलिट्री स्टेशन से चौथा बैच पास आउट, 2 हजार 611 अग्निवीर सीमा पर होंगे तैनात

रेलवे ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मौके पर सुधार कार्य के लिए मैकेनिक की टीम भेजी. तकनीकी टीम ने ट्रेन में सुधार कार्य किया. इसके बाद ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना कर दिया.

रेलवे ने घटना से किया इनकार

घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढोडरामोहार रेलवे स्टेशन के मंगलवार यानी 2 दिसंबर को बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई. जिसके चलते करीब 2 घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा. वही ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बरबतपुर, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. वहीं रेलवे ने मन्नारगुड़ी-जोधपुर ट्रेन में किसी तरह की घटना से इनकार किया. मध्य रेल DRM नागपुर मंडल के PRO यस जमबन्दू ने बताया कि ट्रेन में धुआं उठने एवं खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है.

~ शंकर राय 

ज़रूर पढ़ें