MP News: भिंड में युवक ने अपने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ, लहंगा पहनकर सामान खरीदने बाजार पहुंचा, हैरत में पड़ गए लोग

विनोद ने कहा कि मैंने दोस्त की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है.पत्नी धर्म निभाकर पूजा अर्चना करूंगा. करवा से जल अर्पित करने के बाद व्रत को तोड़ूंगा.
The young man kept a fast for his friend.

युवक ने अपने दोस्त के लिए व्रत रखा.

MP News: भिंड में एक युवक ने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. उसने महिलाओं की तरह शृंगार किया, लहंगा पहना और हाथ में छलनी-करवा लेकर पूजा की थाली सजाई. इसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि उनमें से एक युवक ने बाद में कहा कि मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था.

बाजार में लोग युवक को देखकर हैरान रह गए

शुक्रवार शाम सदर बाजार में युवक दुल्हन के लिबास में निकला तो बाजार में उपस्थित लोग उसे देखने लगे. राहगीरों ने जब मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को देखा तो पहले किसी को यकीन नहीं हुआ. लोग समझे कोई दुल्हन जा रही है, लेकिन पास जाकर देखा तो असलियत पता चली. लहंगा पहने युवक का नाम विनोद शर्मा है, जो अपने सबसे करीबी दोस्त हरीश शर्मा की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘धर्म की बात हो तो इनकी छापी पर सांप लोटते हैं’, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

युवक बोला- दोस्त के लिए पत्नी बनकर पूजा करूंगा

विनोद ने कहा कि मैंने दोस्त की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है.पत्नी धर्म निभाकर पूजा अर्चना करूंगा. करवा से जल अर्पित करने के बाद व्रत को तोड़ूंगा. इस घटना को कुछ लोगों ने बकवास बताया है. निंदा भी की है.

विनोद शर्मा ने कहा कि दोस्ती या प्यार में कोई जेंडर या नियम नहीं होता. यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी सच्ची भावना और समर्पण का प्रतीक है. 16 श्रृंगार करना, लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए भावनात्मक पल है. यह पूरा आइडिया हरीश का ही था, ताकि इस दोस्ती को हमेशा यादगार बनाया जा सके. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर हमने सिर्फ मनोरंजन के लिए ये वीडियो बनाया था. सब लोगों को ये बताना चाह रहा था कि हम दो दोस्त लोग एक-दूसरे के लिए यह कर सकते हैं. बाकी हम हंसी-मजाक के वीडियो बनाते हैं.

ज़रूर पढ़ें