Bhopal: भोपाल में MBBS के छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्‍या, ‘गर्लफ्रेंड’ के अनदेखा करने से मानसिक तनाव में था

Bhopal: प्रीमियम टावर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एमबीबीएस के एक छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
Illustrative image

सांकेतिक तस्‍वीर

Bhopal News: भोपाल के कोलार इलाके में स्थित प्रीमियम टावर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एमबीबीएस के एक छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र पिछले तीन महीनों से अपनी महिला मित्र द्वारा अनदेखा किए जाने के कारण मानसिक तनाव में था.

छात्र को गंभीर घायल होने पर किया अस्‍पताल में भर्ती

घटना के बाद फ्लैट की बालकनी से कूदने पर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. टीआई संजय सोनी के अनुसार, मृतक की पहचान 21 वर्षीय सचिन सिंह के रूप में हुई है. सचिन एलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था और प्रीमियम टावर फेस-1 की पांचवीं मंजिल पर किराए के एक फ्लैट में रहता था. फ्लैट में उसके साथ तीन अन्य छात्र भी रहते थे.

छात्रा से बातचीत बंद होने पर था परेशान

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कॉलेज में साथ पढ़ने वाली एक छात्रा से सचिन की नजदीकी थी, लेकिन बीते तीन महीनों से छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी. इसी बात को लेकर सचिन लगातार परेशान चल रहा था और डिप्रेशन में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं- इंदौर में दूषित पानी से 17वीं मौत, 20 नए मरीज मिले, 2354 घरों का हुआ सर्वे

ज़रूर पढ़ें