MP News: भोपाल में ड्रग्स रैकेट का बड़ा खुलासा, जिम संचालक वजन कम करने की दवा बताकर युवक-युवतियों को देता था नशीली दवा

MP News: MP News: सैफउद्दीन ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया था कि कोहेफिजा और चूना भट्‌टी में स्थित जिम का संचालन करने वाले मोनिस खान और जहांगीराबाद के उमेर पट्‌टी भी ड्रग की तस्करी करते हैं. ये लोग उससे नशे का सामान लेकर आगे बेचने का काम करते थे
drugs jihad case

ड्रग्स जिहाद केस

MP News: भोपाल में ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चाचा शाहवर और भतीजे यासीन अहमद, मछली गैंग के गुर्गों से भोपाल का एक जिम संचालक मोनिस खान सबसे ज्यादा ड्रग खरीदता था. जिम में आने वाले युवक और युवतियों को वजन कम करने की दवा बता कर देता था. जानकारी के अनुसार मोनिस खान फिटनेश ट्रेनर भी रह चुका है. इस पूरे मामला का खुलासा गिरफ्तार किए गए सैफउद्दीन से पूछताछ के बाद हुआ. अब पुलिस आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

पूछताछ के बाद गिरफ्तार सैफउद्दीन ने किया खुलासा

जानकारी के अनुसार पहले से ड्रग तस्करी में गिरफ्तार सैफउद्दीन से पुलिस जब पूछताछ की तब उसने  दोनों से ड्रग लेकर बेचने की बात स्वीकार किया. जिसके बाद मेमोरेंडम पुलिस ने चाचा और भतीजे को 21 जुलाई को घेराबंदी कर अलग-अलग जगहों से टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के जांच के बाद यासीन के मोबाइल से नाबालिग किशोर, युवक और युवतियों को टॉर्चर करते वीडियो मिले थे. जिसके बाद उसके खिलाफ रेप पॉक्सो और धोखाधड़ी की शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज की गई.

वजन कम करने की दवा बता कर बेचता था

सैफउद्दीन ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया था कि कोहेफिजा और चूना भट्‌टी में स्थित जिम का संचालन करने वाले मोनिस खान और जहांगीराबाद के उमेर पट्‌टी भी ड्रग की तस्करी करते हैं. ये लोग उससे नशे का सामान लेकर आगे बेचने का काम करते थे. उसने यह भी बताया कि मोनिस खान इस ड्रग्स को अपने जिम में आने वाली युवतियों, युवकों को वजन कम कराने की दवा बताकर बेचता था.

यह भी पढ़ेंMP News: संजीव शमी बने स्पेशल DG, 1993 बैच के हैं IPS अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

नाइजीरियन नागरिक से ड्रग खरीदकर भोपाल लाता था

पुलिस की पूछताछ के बाद शाहवार और यासीन ने बताया कि वे अंशुल सिंह उर्फ भूरी नाम के युवक से ड्रग खरीदते थे. जिसके बाद पुलिस ने पुराने बदमाश अंशुल को गिरफ्तार की. अंशुल से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह बेन नाम के नाइजीरियन नागरिक से एमडी ड्रग खरीदकर भोपाल लाता था और पार्टियों में खास ग्राहकों को बेचा करता था. यासीन और शाहवर भी उसके ग्राहक थे. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में है.

ज़रूर पढ़ें