भोपाल में बदमाशों ने डिप्टी सीएम के PA का मोबाइल छीनकर लखनऊ में बेचा, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

MP News: टीटीनगर पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि दोनों आरोपी ईरानी गैंग से जुड़े हैं और हाल ही में शहर में सक्रिय हुए थे.
In Bhopal, miscreants snatched the phone of the Deputy Chief Minister's PA and fled

सांकेतिक तस्‍वीर

MP News: मध्‍य प्रदेश में बदमाशों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में मंगलवार रात उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निजी सहायक सुधीर कुमार दुबे से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. टीटीनगर पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि दोनों आरोपी ईरानी गैंग से जुड़े हैं और हाल ही में शहर में सक्रिय हुए थे.

फोन बंद करके भाग निकले बदमाश

घटना उस समय हुई, जब सुधीर दुबे तुलसी नगर स्थित अपने घर से टहलते हुए जेपी अस्पताल के सामने पहुंचे. तभी बाइक पर आए दो बदमाश उनके हाथों से करीब 20 हजार रुपये का स्मार्टफोन झपटते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. फोन में उनके आधिकारिक काम से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियाँ थीं. शोर मचाने के बाद भी आरोपी तुरंत फोन बंद कर फरार हो गए.

पुलिस ने लखनऊ से मंगवाया फोन

FIR दर्ज होने के बाद टीटीनगर पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. तकनीकी जांच और फुटेज के आधार पर दोनों नाबालिगों की पहचान हुई, जिन्हें हनुमानगंज क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही वे मोबाइल को लखनऊ के एक बदमाश को बेच आए थे. पुलिस ने लखनऊ से संपर्क कर फोन बरामद कराया और उसे ट्रेन पार्सल के जरिए वापस भाेपाल मंगवाया है.

ये भी पढे़ं- MP News: एमपी में फर्जी टीचर गैंग का हुआ पर्दाफाश, एसटीएफ ने की कार्रवाई, 8 सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

आरोपितों के पास से चोरी और झपटमारी के दस से अधिक मोबाइल भी मिले हैं. पुलिस को संदेह है कि ईरानी गैंग के सदस्य महंगे फोन को तुरंत दूसरे राज्यों में बेच देते हैं, ताकि ट्रैकिंग मुश्किल हो जाए. दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश कर आगे की जांच जारी है.

ज़रूर पढ़ें