Chhatarpur: पहचान छिपाकर की शादी, मारपीट के बाद जेवर छीने; महिला बोली- पूजा छुड़वाकर जबरन मांस खिलाया

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक के खुद को हिंदू बताकर महिला से शादी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि समीर खान ने खुद को समीर तिवारी बताकर पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
The Muslim youth got married by claiming himself to be a Hindu.

मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर शादी की.

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक के खुद को हिंदू बताकर महिला से शादी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि समीर खान ने खुद को समीर तिवारी बताकर पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. असलियत सामने आने पर महिला ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि पूजा-पाठ छुड़वाकर जबरन मांस भी खिलाया और जेवर भी छीन लिए हैं. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

छोटे भाई की शादी में आरोपी से हुई थी मुलाकात

जबलपुर की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने बताया कि समीर खान से उसकी दूसरी शादी थी. महिला की पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी. पहली शादी से दो बच्चे भी हैं. महिला ने बताया, ‘2023 में छतरपुर में छोटे भाई की शादी में आरोपी समीर खान से उसकी मुलाकात हुई थी. आरोपी ने अपना नाम समीर तिवारी बताया और बहला-फुसलाकर अपनी बातों में फंसाकर पहले पति से तलाक करवा दिया. इसके बाद 2023 में ही जटाशंकर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. जब मुझे सच्चाई पता चली तो मैंने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की और 13 दिसंबर 2024 में निकाह पढ़वा लिया. इसके बाद समीर ने मेरा पूजा-पाठ छुड़वा दिया और जबरन मुझे मांस खिलाया. मेरे 3 लाख रुपये और जेवर भी छीन लिए.’

ये भी पढ़ें: Vidisha: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 12 घायल; शादी के बाद वापस लौट रही थी बारात

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

महिला का कहना है कि आरोपी समीर खान जान से मारने की धमकी दे रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें