कचरा गाड़ी चलाने वाले ने महिला का लाखों का मंगलसूत्र लौटाया, ऐसी ईमानदारी देखकर ड्राइवर को किया सम्मानित

कचरा गाड़ी के ड्राइवर की ईमानदारी की बात जैसे ही वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा को पता चली तो उन्होंने ड्राइवर को 1100 रुपये देकर सम्मानित किया.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Honest driver: मध्य प्रदेश के देवास जिले में कचरा गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है. एक महिला का मंगलसूत्र खो गया था और वो गलती से कचरे की गाड़ी में चला गया था. लेकिन जैसे ही कचरा गाड़ी के ड्राइवर को सोने का मंगलसूत्र मिला, उसने बिना देरी किए और कुछ सोचे मंगलसूत्र को महिला को लौटा दिया. जिसके बाद महिला ने खुशी जाहिर की और ड्राइवर को धन्यवाद दिया.

पुष्पवर्षा कर ड्राइवर का स्वागत किया

कचरा गाड़ी के ड्राइवर की ईमानदारी की बात जैसे ही वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा को पता चली तो उन्होंने ड्राइवर को 1100 रुपये देकर सम्मानित किया. साथ ही पुष्पवर्षा कर ड्राइवर का स्वागत किया.

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने कहा कि सेना के जवान सरहद पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं और नगर निगम कर्मचारी शहर में सरहकर हमारी सुरक्षा करते हैं.

कचरे में पड़ा मिला मंगलसूत्र खोया

मंगलसूत्र खोने के बाद महिला ने काफी ढूंढा लेकिन उसको मंगलसूत्र कहीं नहीं मिला. महिला का मंगलसूत्र गलती से कचरे की गाड़ी में चला गया था. जैसे ही कचरा गाड़ी के ड्राइवर को कचरे में मंगलसूत्र मिला उसने ईमानदारी के साथ मंगलसूत्र को उसके मालिक के पास पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि मंगलसूत्र की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है.

ये भी पढे़ं: लापता निकिता लोधी मामले में बड़ा खुलासा, फीस जमा करने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन कंप्यूटर शॉप पर पहुंची ही नहीं

ज़रूर पढ़ें