ग्‍वालियर में वॉट्सएप कॉल पर फर्जी इश्‍क के जाल में फंसी महिला, आरोपी ने न्यूड वीडियो से ब्‍लैकमेल कर ठगे लाखों रुपये

इस मामले मे सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि क्राइम ब्रांच टीम मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया या फोन पर अनजान लोगों से दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है.
Cyber Crime Branch Gwalior

साइबर क्राइम ब्रांच ग्वालियर

MP News: डिजीटल मोहब्बत में ग्वालियर की एक 34 साल की शादीशुदा महिला के साथ जो हुआ, वो सभी के लिए चौंकाने वाला ही नहीं बल्कि एक चेतावनी भी है. महिला ने प्‍यार के चक्‍कर में लाखों रुपए के साथ अपनी इज्जत भी दांव पर लगा दी. महिला के पति डॉक्टर है. डिजिटल प्लेटफार्म पर हुई दोस्ती मे महिला इतनी अंधी हो गई कि उसने अपना न्यूड वीडियो बनाकर भेज दिया. उसके बाद ठग ने उसे गिफ्ट भेजनें के बहाने उससे 3 लाख 76 हजार रूपये भी ठग लिए. वहीं जब युवक ने वीडियो के नाम से उसकों जब ब्लेकमेंल करना शुरू किया तब महिला थाने पहुंची.

दरअसल, वॉट्सएप पर आए एक कॉल के बाद महिला की एक अनजान नंबर से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे कथित प्यार भरी बातों में बदल गई. युवक ने खुद को अच्छा और समझदार साबित कर पहले युवती का भरोसा जीता और फिर मोहब्बत का जाल बिछाया. कुछ ही हफ्तों में वह महिला के दिलो दिमाग़ पर छा गया. उसने युवती से अपना न्यूड वीडियो भेजने की डिमांड कर दी, और महिला ने विश्वास में आकर भेज भी दिया.

वीडियो से किया महिला को ब्‍लैकमेल

वीडियो मिलते ही युवक महिला काे ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने वीडियो और फुटेज को वायरल करने की न सिर्फ धमकी दी बल्कि अपने एक दोस्त को वो वीडियो भेज दिया. महिला से लाखों रुपये की मोटी रकम भी वसूली गई. ब्‍लैकमेलिंग और आर्थिक तंगी से त्रस्‍त होकर महिला साहस जुटाकर पुलिस के पास पंहुची. वहीं क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि यह अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग हो सकती है.

दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला के पास एक माह पहले अज्ञात नंबर से वॉटसएप पर कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद का नाम विपिन और खुद क़ो विदेश में रहने वाला (NRI) बताया. उसने कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है. उस दिन के बाद से अपने डॉक्टर पति से छुपकर महिला और युवक के बीच नियमित और लंंबी-लंंबी बातचीत शुरू हो गई, जो कुछ दिनो में प्रेम से भरी चर्चाओ में बदल गई.

महिला से ठगे 3 लाख से अधिक रुपये

वीडियो भेजने के बाद आरोपी ने पीडित महिला से तोहफा भेजने के नाम पर उसके आधारकार्ड की कॉपी भी वॉट्सएप पर ले ली. इसके बाद आरोपी युवक ने महिला को बताया कि उसने एक पार्सल भेजा है. पार्सल पर उसका एड्रेस और फोन नंबर भी लिखा होना बताया. अगले दिन महिला के नंबर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि आपका पार्सल आया है और वह एयरपोर्ट से बोल रहा है. इस पार्सल को लेने के लिए 15 हजार रूपए जीएसटी के चुकाने होंगे और महिला ने 15 हजार का पेमेंट कर दिया.

इसके बाद युवक ने डॉलर चेंज करने के नाम पर 46 हजार, गाड़ी आगे बढ़वाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार, परमिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1 लाख 15 हजार व सामान की रसीद बनवाने के नाम पर 80 हजार पेमेंट अलग-अलग एकाउंट नंबरो व मोबाइल नंबरों से करने को कहा. पीडिता ने बातों में आकर आरोपी काे 3 लाख 76 हजार का पेमेंट कर दिया.

17 सिंतबर को फिर से आरोपी युवक विपिन ने महिला को फोन किया और 2 लाख 85 हजार रूपए की मांग की. महिला जब रूपए देने से इंकार किया तो युवक अपने असल रूप मे आ गया, उसने कहा कि पार्सल वाले युवक से बात कर लो. जब महिला ने उससे बात की तो उसने सीधी धमकी दी कि पैसे देने पड़ेंगे, अगर नहीं दिए तो तुम्हारा न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे. यकीन दिलाने के लिए अनजान युवक ने वह वीडियों भी भेजा दिया.

ये भी पढ़ें: Ujjain: बुर्के वाली महिला की हाथ की सफाई काम ना आई, शोरूम से चुराई ज्वेलरी, CCTV में देखकर मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा

क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

इस मामले मे सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि क्राइम ब्रांच टीम मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया या फोन पर अनजान लोगों से दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है. किसी भी प्रकार के निजी वीडियो या फोटो साझा करने से पहले पूरी तरह पड़ताल कर लेना जरूरी है. अगर किसी से ब्लैकमेलिंग का सामना हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

ज़रूर पढ़ें