Gwalior News: पत्नी को पति से घी मांगना पड़ा महंगा, सिर पर कुल्हाड़ी मारकर किया घायल

Gwalior News: शहर के बहोड़ापुर पुलिस थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाली सीमा शाक्य अपने पति वीरेंद्र शाक्य के साथ रहती है. उनकी 3 साल की बेटी भी है
In Gwalior, a wife asked her husband for ghee and injured him by attacking him with an axe

घायल महिला

GwaliorG News: ग्वालियर (Gwalior) में पत्नी को पति से घी मांगना महंगा पड़ गया. पत्नी ने बेटी को खाने में घी खिलाने के लिए मांगा था. इस बात पर पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे पत्नी घायल हो गई. घायल पत्नी का आरोप है कि बेटी होने की वजह से पति उसे और उसकी 3 साल की बेटी को घी खाने के लिए नहीं देता. घी को ताले में बंद करके रखता है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं पुलिस अधिकारी ने उसकी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

शहर के बहोड़ापुर पुलिस थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाली सीमा शाक्य अपने पति वीरेंद्र शाक्य के साथ रहती है. उनकी 3 साल की बेटी भी है. दोनों पति-पत्नी मजदूरी करने का काम करते हैं. वहीं सीमा शाक्य घायल हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर पर पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें: इंदौर में MPPSC के अभ्यर्थियों ने आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाला, परीक्षाओं में सुधार की मांग की

सीमा का कहना था कि पति वीरेंद्र रात के वक्त रोटी में घी लगाकर खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद उस घी के डिब्बे को ताला लगा कर रख दिया. जब उसने अपनी 3 साल की बेटी के लिए के लिए घी मांगा तो उसने गुस्से में आकर गाली-गलौज कर कुल्हाड़ी सिर में मारकर उसे घायल कर दिया. सीमा का कहना है कि पति उसे ताना मारता है कि वह घी अपने मायके से लेकर आई है क्या? बेटी होने की वजह से वह ऐसा अत्याचार उस पर और उसकी बेटी पर करता रहता है. जिसकी शिकायत उसने थाने में की लेकिन पुलिस ने कुल्हाड़ी के बजाएं डंडा सिर में मारना लिखवाया.

ज़रूर पढ़ें