Gwalior News: पुष्पा-2 मूवी देखने गया था युवक, पॉपकॉर्न को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने कान काटा और खा गया

MP News: पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिसके बाद राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
In Gwalior, the accused cut off the ear of a young man and ate it due to a minor dispute

युवक जिसका कान काटा गया

MP News: ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-2 आपने भी देखी होगी, फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है. लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ कि फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया.

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर की फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है. फिल्म शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था. फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे. फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था.

ये भी पढ़ें: विधायक कमलेश्वर डोडियार को हिरासत में लेने के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी, रतलाम में पुलिस बल मुस्तैद

इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की. फिर उनमें से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया.

तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पढ़ रहा है. लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काटा. जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं. शब्बीर सबसे पहले लहूलुहान हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया.

ये भी पढ़ें: उज्जैन के Digital Arrest मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से हुई थी 71 लाख रुपये की ठगी

उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिसके बाद राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें