इंदौर में 500 रुपये के लिए हैवान बना पति! पत्नी की लात मारकर की हत्या, 10 दिन पहले बच्ची को दिया था जन्म

MP News: घटना की सूचना मिलते ही हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
In Indore, a husband murdered his wife over 500 rupees.

हत्या का आरोपी सचिन

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जहां पति ने अपनी पत्नी की 500 रुपये के लिए बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

10 दिन पहले बच्ची को दिया था जन्म

हीरानगर थाना क्षेत्र के जस्सा कराड़िया शंकर खेड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से लात मारकर हत्या कर दी. महिला महज 10 दिन पहले ही एक बच्ची की मां बनी थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मुकेश प्रजापत के ईंट भट्टे की है, जहां 25 वर्षीय सचिन आदिवासी अपनी पत्नी सोनम के साथ रहकर काम करता था.

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

सचिन ने पत्नी से शुक्रवार (26 दिसंबर) रात 500 मांगे. पत्नी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और लातों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. सोनम ने 10 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद उसकी शारीरिक स्थिति बेहद कमजोर थी. मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची को फिलहाल पुलिस निगरानी में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: नए साल में यूपी समेत 6 राज्यों तक दौड़ेंगी एमपी परिवहन की बसें, 389 रूटों पर जारी होगा परमिट

टीकमगढ़ का रहने वाला है आरोपी

हीरानगर थाना प्रभारी सुशील पटेल के मुताबिक आरोपी सचिन आदिवासी मूल रूप से टीकमगढ़ का निवासी है और कुछ माह पहले ही इंदौर आकर ईंट भट्टे पर काम करने लगा था. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सचिन को किसी को पैसे देने थे, इसी कारण उसने पत्नी से रुपए मांगे थे. पत्नी ने देने से इनकार किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ज़रूर पढ़ें