MP News: ‘हमारे संबंधों के बीच आए तो राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी’, पत्नी से डरे पति ने कहा- मुझे बचा लो, मैं खलल नहीं डालूंगा
प्रेम नारायण ने बताया है कि पत्नी ने राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दी है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्नी ने अपने पति को राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दी है. महिला ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर मेरे और मेरे प्रेमी के बीच आए तो राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी. पत्नी की धमकी से डरे पति ने पुलिस थाने जाकर गुहार लगाई है. पति ने रोते हुए कहा कि मुझे बचा लो, मैं किसी के बीच नहीं आऊंगा. प्रेम नरायण ने बताया कि उसने पत्नी को एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए इंस्टीट्यूट ज्वाइन करवाया था. इस दौरान बस में आते-जाते पत्नी की दीपक नाम के युवक से दोस्ती हो गई. फिर दोनों के बीच संबंध बन गए. इसके बाद पत्नी साथ तो रह रही है. लेकिन लगातार धमकाती रहती है कि हम दोनों के बीच मत आओ.
राजा-सोनम कांड के बाद इंदौर की बेवफा पत्नी ने दी पति तो धमकी, 'बीच में आए तो कर दूंगी राजा जैसा हाल..' #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #IndoreCouple #indorecouplemissing #VistaarNews #RajaRaghuvanshi #VistaarNews @BargaleDeepesh pic.twitter.com/ZqcwOOKlx9
— Vistaar News (@VistaarNews) June 20, 2025
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
दमोह के रहने वाले प्रेम नारायण ने बताया कि वो इंदौर एयरपोर्ट पर नौकरी करते हैं. प्रेम नारायण ने बताया, ‘मैंने 2 साल पहले मैंने मानसी से लव मैरिज की थी. मानली ने कहा कि मुझे एयर होस्टेस बनना है. इसके बाद मैंने पत्नी का एडमिशन एयर होस्टेस के इंस्टीट्यूट में करवा दिया. पत्नी बस से आती-जाती थी. बस में ही उसकी दोस्ती दीपक से हुई और नंबर एक्सचेंज हो गए. पत्नी ने तनिषा के नाम से अपने प्रेमी का नंबर सेव किया था. दोनों के बीच संबंध बन गए और मुझे पत्नी ने धोखे में रखा. फिर पत्नी ओयो के जरिए रूम बुक करवाकर उससे मिलती थी. पत्नी ने ये बात खुद कबूल की है. अब जब मैंने विरोध किया तो मुझे यूपी में मुस्कान और साहिल मामले में नीले ड्रम में डालने और इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दे रही है. अगर शांत रहोगे तो ठीक रहोगे, नहीं तो तुम्हारा बहुत बुरा हाल होने वाला है.
‘मैंने अपने घरवालों को बताया तो वो मर जाएंगे‘
प्रेम नारायण ने बताया, ‘मेरी पत्नी और उसका प्रेमी लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं. मैं उन दोनों के बीच नहीं आऊंगा, नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी. मैं अपने घरवालों को भी ये बात नहीं बता सकता नहीं तो वो सदमे से मर जाएंगे. पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है इसलिए मैंने बड़े अधिकारियों से शिकायत की है.’
ये भी पढे़ं: ‘लेस्बियन है सोनम रघुवंशी, 2 साल से लड़की से चल रहा अफेयर…’ ज्योतिषाचार्य ने किया चौंकाने वाला दावा