Indore: ईसाई युवकों ने पहचान छिपाकर हिंदू युवतियों को जाल में फंसाया, धर्म नहीं बदला तो पीड़िता का 3 बार एबॉर्शन करवा दिया

इंदौर में अब ईसाई युवक भी लव जिहाद की तर्ज पर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ईसाई बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें 2 ईसाई भाइयों ने पहले 2 हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया फिर धर्मांतरण करवाकर उन पर ईसाई बनने का दबाव बना रहे हैं.
The police have arrested the accused who exploited the girl after befriending her by hiding his identity

पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती के बाद उसका शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Indore religious conversion: लव जिहाद की तरह इंदौर में ईसाई धर्मांतरण के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसी 2 पीड़िताए सामने आई हैं, जिन्हें ईसाई युवकों ने धर्म छिपाकर अपने प्रेम के जाल में फंसाया फिर उन पर ईसाई बनने का दबाव बनाने लगे. इनमें से एक तो पीड़िता से शादी भी कर चुका था, लेकिन पीड़िता ने अपना धर्म नहीं बदला तो उसके 3 बार एबॉर्शन करवा दिए.

अब ईसाई बनने के लिए उसके साथ मारपीट की जा रही है. एक पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया जा चुका है, जबकि दूसरी पीड़िता की शिकायत पर भी पुलिस प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

शादी के एक साल बाद पता चला कि ईसाई है

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पर अब धर्मांतरण करवाने वालों की बुरी नजर पड़ गई है. यहां आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आते थे हैं, जिसमें मुस्लिम युवक हिन्दू युवतियों को निशाना बनाकर उन्हें लव जेहाद का शिकार बनाते रहे हैं. लेकिन अब ईसाई युवक भी लव जिहाद की तर्ज पर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ईसाई बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें 2 ईसाई भाइयों ने पहले 2 हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया फिर धर्मांतरण करवाकर उन पर ईसाई बनने का दबाव बना रहे हैं. एक पीड़िता का कहना है कि लक्की बलराई से उसकी 4 साल पहले दोस्ती हुई थी, उसने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की और फिर शादी भी कर ली. शादी के साल भर बाद पीड़िता को पता चला कि लक्की और उसका परिवार पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं और अब इस पर ईसाई बनने के लिए बपतिस्मा लेने का दबाव बना रहे हैं.

जब उसने बपतिस्मा लेने से इंकार कर दिया तो 3 बार उसका अबॉर्शन करवा दिया गया. उनका कहना था कि उन्हें हिन्दू नहीं बल्कि ईसाई बच्चा चाहिए, जब तक वह बपतिस्मा नहीं करेगी, उसके बच्चे को जन्म नहीं लेने दिया जाएगा. पीड़िता को पूजा पाठ भी नहीं करने दिया जाता, घर में पूजा पाठ करने पर मारपीट की जाती है. वह छिप-छिपाकर मंदिर जाने को मजबूर है.

दूसरी युवती पर भी ईसाई बनने का दबाव बनाया

वहीं दूसरे मामले में लक्की के भाई अर्पित बलराई ने टेली परफॉर्मेंस बीपीओ में काम करने के दौरान एक हिन्दू युवती को फंसाया. उसे अलग-अलग जगह ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया और जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो अर्पित उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. अर्पित ने उसे ईसाई धर्म अपनाने पर 5 लाख रुपए देने का लालच दिया. यही नहीं पीड़िता की हिन्दू सहेलियों की ईसाई युवकों से शादी करवाने पर ढाई लाख रुपए मिलने की बात कही. जब पीड़िता ने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार किया तो अर्पित ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पीड़िता ने हिंदूवादी मानसिंह राजावत को दी, जिसके बाद राजावत ने पीड़िता के साथ जाकर एफआईआर दर्ज करवाई. आरोपी अर्पित के मोबाइल में नशा करते हुए और नशीली वस्तुओं के कई फोटो वीडियो के साथ ही कई अश्लील वीडियो मिले हैं.

टेली परफॉर्मेंस बीपीओ में धर्मांतरण गिरोह सक्रिय

टेली परफॉर्मेंस बीपीओ में धर्मांतरण गिरोह सक्रिय हैं. यहां से लव जिहाद के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. अब यहां से ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने के भी मामले सामने आने लगे हैं. हालांकि इन सब पर टेली परफॉर्मेंस बीपीओ प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अर्पित के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी अर्पित को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है.

हिंदू धर्म से धर्मांतरण के लिए वर्तमान ने हिंदू युवतियां सॉफ्ट टारगेट बन गई हैं. मुस्लिम और ईसाई युवक अपना धर्म छिपाकर हिन्दू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रहे हैं. फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनका शोषण कर रहे हैं. फिर उन पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे हैं. इसके लिए ये धर्मांतरण मानसिकता के युवक नशे का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं, युवतियों को नशे के दलदल में भी धकेला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में फिर पकड़ा गया अफगानी युवक, फर्जी दस्तावेज दिखाकर रहता रह रहा था याकूब, गर्म कपड़े बेचता था

ज़रूर पढ़ें