Indore News: इंदौर हादसे पर सीएम मोहन यादव का सख्त एक्शन, हटाए गए DCP ट्रैफिक, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Indore News: इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत थी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए थे. आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Indore News: इंदौर में सोमवार देर शाम एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लापरवाही पर सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है. इस हादसे को लेकर लापरवाही के मामले में सीएम ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटा दिया गया है. एसीपी ट्रैफिक सुरेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसके अलावा प्रभारी ASI प्रेम सिंह, सूबेदार चंद्रेश मरावी और निरीक्षक दीपक यादव समेत ड्यूटी पर तैनात चारों आरक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. सीएम ने इस मामले में कहा कि अपर आयुक्त, गृह सचिव घटना की आगे जांच करेंगे.

साथ ही सीएम ने कहा कि पंकज यादव आरक्षक को सम्मानित किया जाएगा. वहीं चार लोगों की जान बचाने वाले रिक्शा चालक अनिल कोठारी को भी सम्मानित किया जाएगा.

मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान

सीएम ने मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है, साथ ही उन्‍होंने कहा कि घायलों को 1 लाख रुपए और पूरे इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. हादसे में जिनका रिक्शा टूटा है उन्हें नया रिक्शा दिलवाया जाएगा और मृतकों के बच्चों की फीस का खर्च सरकार उठाएगी.

घायलों से अस्पताल जाकर की मुलाकात

इसके पहले, घायल लोगों से मिलने मुख्यमंत्री मोहन यादव अस्पताल पहुंचे थे. उन्‍होंने पीड़ि‍तो से बात भी की और डॉक्टर से सभी के स्‍वास्‍थ्‍य का हाल जाना. सीएम ने कलेक्‍टर शिवम वर्मा से कहा कि पी‍ड़‍ितों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं को ठीक से सुनिश्चित किया जाए.

कल हुए इस हादसे में ट्रक ने 15 लोगों को कुचला था जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी और अन्‍य लोग घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी. मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह को तत्काल इंदौर भेजने के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने आदेश दिया था कि रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश की जांच कराई जाए और प्रारंभिक रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए.

कैलाश विजयवर्गीय ने घायलों से की मुलाकात

हादसे के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी अस्पताल पहुंचे थे. वे धार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की बैठक में थे, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर लौट आए. महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और संभागीय कमिश्नर सुदाम खाड़े भी उनके साथ मौजूद रहे. बांठिया अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ले रही है. उन्होंने माना कि नो-एंट्री के बावजूद ट्रक का शहर में आना गंभीर चूक है और इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.

ये भी पढे़ं- MP News: सिंहस्थ 2028 के लिए लैंड पूलिंग पर सीएम माेहन का बयान- सबके हितों का ध्यान रखते हुए सभी से संवाद कर रहें हैं

एयरपोर्ट रोड़ पर हुआ हादसा

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बड़ा गणपति मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने कई वाहनों व राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को गीतांजलि अस्पताल सहित शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ज़रूर पढ़ें