MP News: इंदौर में दूषित पानी से बीमारों का ठीक से नहीं हो रहा इलाज! बीमा अस्पताल में मरीज के तड़पने का Video वायरल
इंदौर में दूषित पानी पीने से बीमार मरीज के तड़पने का वीडियो सामने आया.
MP News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीकर बीमार हुए लोगों का अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. बीमा अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. मरीज दर्द से परेशान हैं, लेकिन इलाज करने वाला कोई नहीं है. यहां मरीज बुरी तरह से तड़प रहा है और आसपास कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है. मरीज के तड़पने का वीडियो भी सामने आया है.
दर्द से बुरी तरह तड़प रहा मरीज
इंदौर में अधिकारियों की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री ने दूषित पानी पीकर बीमार हुए मरीजों का निशुल्क बेहतर से बेहतर इलाज करवाने का सख्त निर्देश दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी बीमारों का इलाज अच्छी तरह से नहीं किया जा रहा है. बीमा अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मरीज तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है.
इंदौर दूषित पानी के पीड़ितों का इलाज सही से नहीं हो रहा, वायरल वीडियो देखिए…#IndoreWaterCrisis #IndoreTragedy #WaterContamination #pateints #viralvideo #VistaarNews @punitvj @journoanjalii pic.twitter.com/HgyKzNqQvY
— Vistaar News (@VistaarNews) January 2, 2026
दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर
अस्पताल के बेड पर मरीज बुरी तरह तड़प रहा है. मरीज को इलाज नहीं मिल रहा है. मरीज के पास ना तो ऑक्सीजन है और ना ही कोई डॉक्टर उपलब्ध है. इंदौर में दूषित पाने से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन प्रशासन मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सबक लेने को तैयार नहीं है.
इंदौरे में 3 नए अपर आयुक्त नियुक्त किए गए
इंदौर में दूषित जल से मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में इंदौर में तीन नए अपर आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.