Indore News: नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी, भरना पड़ गया जुर्माना

Indore News: इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने पहले ही निर्देश दिए थे कि विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट का पालन करें.
Policemen fined in Indore

इंदौर में पुलिसकर्मियों के कटे चालान

Indore News: मध्‍य प्रदेश में अब हेलमेट को लेकर सख्‍ती बढ़ गई है. पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI) ने सड़क हादसों को कम करने के लिए प्रदेश में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. अब गाड़ी चलाते समय चालक और पीछे बैठे व्‍यक्ति को हेलमेट पहनना हाेगा. इन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है और इसके लिए भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

इन नियमों के पालन का जीता-जागता नमूना इंदौर में देखाने को मिला है, जहां ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस अब पूरी तरह से सख्त नजर आई है. मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में ड्यूटी पर बिना हेलमेट पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई. अफसरों ने मौके पर उनके चालान कटवाए है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने चालान काट रही टीम से बहस करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के आगे उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ गया.

पुलिस क‍मिश्नर ने दिए थे अधिकारी-कर्मचारी को हेलमेट पहनने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने पहले ही निर्देश दिए थे कि विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट का पालन करें. तीन दिन तक समझाइश के बाद जब सुधार नहीं दिखा, तो मंगलवार को पुलिसकर्मियों पर ही जुर्माना लगाया गया. कुछ से मौके पर फाइन वसूला गया, जबकि कुछ को ऑनलाइन भुगतान के निर्देश दिए गए.

हेलमेट सुरक्षा पर चलाया जनजागरूकता अभियान

डीसीपी आनंद कल्यादगी ने हाल ही में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर हेलमेट सुरक्षा पर जनजागरूकता अभियान चलाया था और रैली भी निकाली थी. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मियों की बिना हेलमेट तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बाद लोगों ने सवाल उठाया कि जब पुलिस खुद नियम नहीं मानती तो जनता से उम्मीद क्यों की जाती है. शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचीं तो पुलिस कमिश्नर ने खुद मोर्चा संभालते हुए हेलमेट नियम के सख्त पालन के निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं- Bhopal: बिना हेलमेट बाइक चलाने पर बड़ा एक्शन, एक दिन में 2 लाख का चालान किया

भोपाल में हुई 2 लाख की चालानी कार्रवाई

भोपाल में गुरुवार को शहर में बीना हेलमेट के बाइक चलाने वाले वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी चालानी कार्रवाई की है. दो पहिया वाहन बिना हेलमेट चलाने वाले 701 लोगों के चालान काटे हैं. वहीं, जिन वाहनों पर पीछे बैठे लोगों ने हेलमेट नहीं पहना रखा था. ऐसे 156 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. पूरे दिन में ट्रैफिक पुलिस ने 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल लिया.

ज़रूर पढ़ें