MP News: इंदौर में कार समेत 5 करोड़ का सोना लेकर भागा ड्राइवर, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV खंगाले तो आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भागता हुआ दिखाई दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
The theft of gold worth Rs 5 crore in Indore was captured on CCTV camera.

इंदौर में 5 करोड़ के सोने की चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई.

MP News: इंदौर में कारोबारी का ड्राइवर ही 5 करोड़ का सोना लेकर भाग गया. व्यापारी सोना लेकर इंदौर से आया था. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में व्यापारी किसी काम से होटल गया था और गाड़ी को होटल के सामने ही पार्क की थी. इस दौरान व्यापारी का ड्राइवर कार के अंदर रखा सोना और कार लेकर फरार हो गया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है.

5 करोड़ है सोने की कीमत

पूरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां ज्वेलरी कारोबारी सोना लेकर इंदौर आया था और कुछ देर के लिए होटल के बाहर रुका था. लेकिन तभी मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी समेत सोना लेकर रफू चक्कर हो गया. कारोबारी के मुताबिक सोने की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

वहीं ड्राइवर के सोना लेकर भागने के बाद कारोबारी ने तुरंत छत्रीपुरा थाने में जाकर शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV खंगाले तो आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर भागता हुआ दिखाई दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में नर्सिंग छात्रा को फ्लैट में बंधक बनाकर रेप, सीनियर छात्र ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया था

ज़रूर पढ़ें