Indore: इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये की एक्‍सपायर बियर पर चलाया रोड रोलर

Indore: आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि निर्माण तिथि से छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भारी मात्रा में बियर गोदाम में संग्रहित है.
In Indore, a road roller was used to crush expired beer bottles

इंदौर में एक्‍सपायर बियर पर चलाया रोडरोलर

Indore News: आबकारी विभाग ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की एक्सपायर बियर को नष्ट किया. यह कार्रवाई माउंट एवरेस्ट बेवरेजेस लिमिटेड के परिसर में की गई, जहां लंबे समय से स्टॉक में रखी गई बियर की वैधता अवधि समाप्त हो चुकी थी. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि निर्माण तिथि से छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भारी मात्रा में बियर गोदाम में संग्रहित है.

अन्‍य राज्यों में सप्‍लाई के लिए पैक हुई थी बियर

जानकारी के अनुसार, यह बियर अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए पैक की गई थी, लेकिन संबंधित राज्यों से समय पर मांग नहीं आने के कारण इसे भेजा नहीं जा सका. डिमांड न मिलने की वजह से बियर लंबे समय तक गोदाम में पड़ी रही और उसकी तय एक्सपायरी अवधि पार हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी आबकारी विभाग को मिली, अधिकारियों ने तत्काल निरीक्षण कर स्टॉक की जांच की.

2 लाख 23 हजार लीटर बियर हुई एक्‍सपायर

जांच में सामने आया कि कुल 2 लाख 23 हजार लीटर बियर एक्सपायर हो चुकी थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई. इसके बाद आबकारी विभाग ने नियमों के तहत बियर को नष्ट करने का निर्णय लिया. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे स्टॉक को एक निर्धारित स्थान पर लाया गया और बुलडोजर चलाकर बियर की बोतलों को नष्ट किया गया, ताकि इसका किसी भी प्रकार का दुरुपयोग न हो सके.

एक्‍सपायर शराब से लोगों को हो सकता था खतरा

आबकारी अधिकारियों का कहना है कि एक्सपायर शराब या बियर का बाजार में पहुंचना जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. इसी वजह से नियमों में स्पष्ट प्रावधान है कि तय समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार की मदिरा का भंडारण या विक्रय नहीं किया जा सकता. यदि ऐसी सामग्री पाई जाती है तो उसे तुरंत नष्ट करना अनिवार्य होता है.

पूरे प्रकिया की कराई वीडियोग्राफी

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो. साथ ही संबंधित कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि आगे से स्टॉक प्रबंधन में पूरी सावधानी बरती जाए, ताकि एक्सपायरी से पहले ही उत्पादों का उचित निपटान हो सके.

आबकारी विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे. विभाग का उद्देश्य साफ है कि एक्सपायर या अवैध मदिरा किसी भी हाल में बाजार तक न पहुंचे और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो.

ये भी पढे़ं- मध्‍य प्रदेश के मंत्रियों और अफसरों को नहीं मिल रहे ‘मैकेनिक, धोबी और कबाड़ी’, मंत्रालय के केबिन में बैठने में हो रही फजीहत

ज़रूर पढ़ें