Indore: इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतें, युवक कांग्रेस ने मांगा कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा, शहर में लगाए पोस्टर
इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन
Indore News: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौतों के बाद पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद आमजन में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और लगातार विरोध तेज होता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुट गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. शुक्रवार को युवक कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम परिसर समेत शहर के कई प्रमुख स्थानों पर इस मामले को लेकर घंटे-घड़ियाल बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई.
युवक कांग्रेस ने की मंत्री के इस्तीफे की मांग
इस पूरे मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान और घटना को लेकर उनके रवैये का युवक कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया. युवक कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग करते हुए शहर भर में उनके खिलाफ पोस्टर लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते यह गंभीर स्थिति पैदा हुई, जिसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
भोपाल में मंत्री का पुतला पानी में डुबाया
भोपाल में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. शहर के छोटे तालाब के गंदे पानी में नाव में बैठकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को पानी में डुबाया और मंत्री के बयान का जाेरदार विरोध किया. युवक कांग्रेस ने इंदौर की इस घटना के पीछे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर भी सरकार को घेरने का काम कर हैं.
ये भी पढे़ें- इंदौर में दूषित पानी से बीमारों का ठीक से नहीं हो रहा इलाज! बीमा अस्पताल में मरीज के तड़पने का Video वायरल
सरकार ने निगम कमिश्नर को पद से हटाया
मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को पद से हटा दिया और उन्हें पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर भेज दिया. इसके साथ ही सरकार ने एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.