MP: खंडवा में एक ही परिवार के 4 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, हसीना बनी रुक्मिणी और राशिब बना राजकुमार

खंडवा के महादेव गढ़ में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. हिंदू धर्म अपनाने के लिए विधि-विधान से पूजन पद्धति के बाद सभी ने भगवान शंकर की महा आरती की.
Four members of a Muslim family adopted Sanatan Dharma as per the rituals.

मुस्लिम परिवार के 4 लोगों ने विधि-विधान से सनातन धर्म अपनाया.

4 People Adopted Sanatan Dharma: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया. हसीना बी ने अपने तीन बच्चों फरीद, राशिब और असलम के साथ इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है. खंडवा के महादेव गढ़ में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. हिंदू धर्म अपनाने के लिए विधि-विधान से पूजन पद्धति के बाद सभी ने भगवान शंकर की महा आरती की.

हसीना बनी रुक्मिणी और राशिब बना राजकुमार

मुस्लिम परिवार के चारों लोगों ने विधि-विधान से सनातन धर्म अपनाया. महादेव गढ़ मंदिर में बाहर से पंडित बुलवाए गए थे. सनातन धर्म अपनाने के बाद हसीना बी को रुकमणी नाम दिया गया, वही तीन बेटों फरीद को अक्षय, असलम को अजय, और राशिब को राजकुमार नाम दिया गया. महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया, ‘साल 2025 में अब तक 12 से ज्यादा लोगों की घर वापसी हो चुकी है.’

‘लोगों के लिए सनातन धर्म आकर्षित बन गया है’

महादेवगढ़ मंदिर के प्रमुख अशोक पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सनातन धर्म के प्रति कहीं ना कहीं एक आकर्षण बन रहा है. लोगो के मन में एक भाव छुपा है कि हमारे पूर्वज कभी ना कभी हिंदू थे. ये मानकर लोग घर वापसी कर रहे हैं. ये जो परिवार की घर वापसी हुई है, इनका बचपन से सनातन धर्म से लगाव था. इसलिए आज इन चारों लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है.

ये भी पढ़ें: मोहर्रम से पहले भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर, रेलवे प्लेटफॉर्म-सड़कों पर खामनेई समेत कई ईरानी लीडर्स की तस्वीरें लगीं

ज़रूर पढ़ें