MP Budget 2025: लाड़ली बहना की धनराशि नहीं होगी 3 हजार; कांग्रेस विधायक के सवाल पर सरकार का जवाब, नए नाम जोड़ने पर भी होगा विचार

लाड़ली बहना की धनराशि को 3 हजार रुपये नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर बजट सत्र के दौरान आज विधानसभा में सरकार ने जानकारी दी है.
In Madhya Pradesh, the amount for 'Laadli Behna' will not be Rs. 3000

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजान में धनराशि 3 हजार नहीं होगी.

MP Budget: लाड़ली बहना की धनराशि को 3 हजार रुपये नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर विधानसभा में सरकार ने आज जानकारी दी. बजट सत्र में कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह के लाड़ली बहना योजना को लेकर पूछे गए सवाल का सरकार ने जवाब दिया. सरकार के दिए जवाब में बताया गया कि लाड़ली बहना की धनराशि 3 हजार रुपये किए जाने का बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है. साथ ही योजना में नए नाम जोड़े जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है.

केवल 35 महिलाए ही अपात्र घोषित

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. बजट सत्र में कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह के लाड़ली बहना योजना को लेकर पूछे गए सवाल का सरकार ने जवाब दिया. सरकार ने बताया कि अब तक केवल 35 महिलाएं ही योजना में अपात्र पाई गई हैं.

ये भी पढे़ं: MP Weather: पारा 39°के पार; धार-नर्मदापुरम सबसे गर्म, जानिए अब कैसा होगा मौसम का हाल

मोहन सरकार ने पेपरलेस बजट पेश किया

मध्य प्रदेश की जनता के लिए आज 12 मार्च पर मोहन सरकार का पिटारा खुल गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने GYAN पर आधारित 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया. मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा. मध्य प्रदेश बजट 2025 में किसे क्या मिला और कौन-सी नई योजनाओं की घोषणा हुई इसकी सभी अपडेट के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज.

ज़रूर पढ़ें