MP News: मऊगंज में खून से लिखी गई बेवफाई की कहानी! दोस्त बना कातिल, पत्नी निकली साजिशकर्ता

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी कंचन दाहिया ने रची थी.
Deceased Sudhir Dahiya alias Lala (File Photo)

मृतक सुधीर दाहिया उर्फ लाला(File Photo)

Input- लवकेश सिंह

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में सामने आए अंधे कत्ल ने पूरे इलाके को दहला दिया था. न कोई पहचान, न कोई सुराग… लेकिन अब इस रहस्यमयी हत्या की परतें खुल चुकी हैं. खुलासे में जो सच्चाई सामने आई है, वह रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है. जिस पत्नी को जीवनसाथी और अर्द्धांगिनी कहा जाता है, उसी ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली.

सड़क के किनारे अज्ञात युवक का मिला था शव

मऊगंज पुलिस ने 29–30 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात हुए अंधे कत्ल का सफल खुलासा कर दिया है. थाना प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई. दरअसल, 30 दिसंबर को एनएच 135 रीवा–मिर्जापुर हाईवे पर ग्राम डगडौआ के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. मृतक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से बेरहमी से वार किए गए थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था.

31 दिसंबर को जब शव की पहचान सुधीर दाहिया उर्फ लाला, निवासी सतना के रूप में हुई, तब कहानी ने और खौफनाक मोड़ ले लिया. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी कंचन दाहिया ने रची थी.

पत्नी ने रची साजिश, दोस्त बना हत्यारे

पुलिस जांच में सामने आया है कि कंचन दाहिया ने अपने पति के करीबी दोस्त आर्यन उर्फ गबरु और बाबा पंडित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. 29–30 दिसंबर की रात एनएच 135 पर सुधीर दाहिया की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

हत्या के बाद फरार आरोपियों को संजना सिंह, निवासी बहुती, थाना नईगढ़ी ने छिपने और ठहरने की व्यवस्था करवाई. पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों के मोबाइल जब्त कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ धारा 61 एवं 249 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.

मुख्य आरोपी अब भी फरार

मुख्य आरोपी आर्यन उर्फ गबरु और बाबा पंडित फिलहाल फरार हैं. जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि दोनों आरोपी इंदौर में हुई एक अन्य हत्या में भी वांछित हो सकते हैं. इस संबंध में इंदौर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो विशेष टीमें गठित कर उत्तर प्रदेश के कोरांव, प्रयागराज और फूलपुर में लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: Bhopal Metro को नहीं मिल रहे यात्री, अब सुबह के समय नहीं चलेगी, उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही लेना पड़ा फैसला

ज़रूर पढ़ें