MP Weather Update: एमपी में मानसून का दूसरा दौर, इन जिलों में अगले 48 घंटे तक होगी जोरदार बारिश, IMD का अलर्ट
बारिश (फाइल इमेज)
MP Weather Forecast: कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एमपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस समय मानसून ट्रफ समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर होकर नलिया, वल्लभ विद्यानगर, बैतूल और मंडला से गुजर रही है. प्रदेश के उत्तरी और पच्श्रिमी हिस्सों से भी एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, वहीं एक अन्य ट्रफ बीच में एक्टिव है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी सक्रिय है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला बना हुआ है.
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
शुक्रवार को धार, उज्जैन, श्योपुर, नीमच, और मंदसौर में भारी से अति बारिश की संभावना है, जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, मंडला और बालाघाट सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है. इसके अलावा राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
कल भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार 23 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा. अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. लगातार बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, और मानसून के विदा होने के साथ ही ठंड़ की दस्तक जल्द हो सकती है. पिछले दिनों, लगातार बारिश से एमपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. नदियों का जलस्तर बढ़ने और नालों के उफान पर होने से सड़कें और कच्चे रास्ते डूब गए थे.