Rajgarh: एक ही फंदे पर झूलते मिले प्रेमी जोड़े के शव, दोनों पहले से शादीशुदा थे, कुछ दिन पहले ही मायके आई थी युवती
एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव
Rajgarh Couple Suicide: मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले में प्रेमी युगल का शव एक ही फंदे पर झूलता मिला. दोनों ही पहले से शादीशुदा थे. युवती कुछ ही दिन पहले ही सुसराल से मायके आई थी. मृतकों की पहचान राधेश्याम तंवर(21) और मंजुबाई(22) के रूप में हुई है. भोजपुर थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव का है. जहां जंगल में दोनों का शव मिलने से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
कुछ महीने पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी
पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों का शादीशुदा जीवन सही नहीं चल रहा था. राधेश्याम तंवर की पत्नी आपसी विवाद के कारण घर छोड़कर मायके चली गई थी. वहीं मंजुबाई कुछ दिन पहले ही ससुराल से अपने मायके आई थी. दोनों ही लोगों की कुछ महीने पहले ही मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
महुआ के पेड़ पर लटके थे दोनों के शव
गांव के ही रहने वाले मोहनलाल तंवर ने बताया कि वह सुबह जंगल की ओर जा रहे थे, तभी महुआ के पेड़ पर दोनों के शव एक साथ लटके हुए दिखाई दिए. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
भोजपुर थाने के एएसआई कैलाश दांगी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नीचे उतरवाया गया. दोनों का एक ही साड़ी के फंदे से लटका मिला. ASI ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी एंगल से मामले में जांच की जज रही है.