MP: ‘साहब की वजह से बच रहे हो, वरना निपटा देता तुम्हें’, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सीना ठोककर TI को दी धमकी, Video

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि सीना ठोककर बोल रहा हूं अगर सही कार्रवाई नहीं हुई तो मैं तुम्हें रहने नहीं दूंगा. इस दौरान SDOP समेत तमाम पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.
In Ratlam, the district panchayat vice president threatened the police station in-charge.

रतलाम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थाना प्रभारी को सीना ठोककर धमकाया.

Ratlam Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के थाना प्रभारी को धमकी देना का वीडियो सामने आया है. शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा भड़क गए और अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने SDOP के सामने ही शिवगढ़ थाना अध्यक्ष को धमकी दी. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा, ‘तुम आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करो. अगर साहब ना होते तो तुमको मैं निपटा देता.’

सीना ठोककर बोल रहा हूं, तुम्हें रहने नहीं दूंगा

पूरा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रामपुरिया का गांव का है. यहां रहने वाले शंभू सिंह नाम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. इसको लेकर कार्रवाई ना होने से जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा नराज थे. केशू निनामा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. मौके पर SDOP भी मौजूद थे. केशू निनामा ने शिवगढ़ थाना प्रभारी से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘सीना ठोककर बोल रहा हूं अगर सही कार्रवाई नहीं हुई तो मैं तुम्हें रहने नहीं दूंगा.’ इस दौरान SDOP समेत तमाम पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.

‘जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी तक ऐसे नहीं पहुंचा’

जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने शिवगढ़ थाना अध्यक्ष को धमकाते हुए कहा कि मुझे ऐसा वैसा मत समझना. मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी तक ऐसे ही नहीं आया हूं. पढ़ा-लिखा आदमी हूं और इन लोगों ने वोट दिया हैं. इसके बाद घटना का वीडियो केशू निनामा ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें: MP में मूंग और उड़द की खरीद PSS के तहत होगी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

ज़रूर पढ़ें