Rewa News: रीवा में बाइकर्स गैंग का आतंक, पूर्व सीएम की भतीजी सहित 4 महिलाओं से लूट, बदमाशों की तलाश जारी

Rewa News: इस घटना में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की भतीजी कुमुदिनी सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा सहित 2 अन्य महिलाएं भी शिकार बनीं. बदमाशों ने पर्स, आभूषण, लाखों की नकदी सहित मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
Other victim women along with the leader of the opposition of the municipality

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष के साथ अन्य पीड़िता महिलाएं

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिनदहाड़े रास्ते चलती महिलाओं से लूट का मामला सामने आया है. इस लूट को बाइकर्स गैंग ने अंजाम दिया. बाइकर्स गैंग ने एक दिन में एक-एक करके अलग-अलग इलाकों में चार लोगों को शिकार बनाया. इस घटना में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की भतीजी कुमुदिनी सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा सहित 2 अन्य महिलाएं भी शिकार बनीं. बदमाशों ने उनके पर्स, आभूषण, लाखों की नकदी सहित मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

चेहरे ढककर आए थे बदमाश

पहली घटना एजी कॉलेज तिराहे की है. अंजली द्विवेदी स्कूटी पर सवार होकर जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लगाए हुए बाइक सवार बदमाश आये और पर्स छीनकर फरार हो गए. पीड़िता ने बताया कि पर्स में लगभग डेढ़ लाख रुपए के कीमती सोने की ज्वेलरी थी. 

कुमुदिनी सिंह से भी लूट

दूसरी घटना तब हुई जब नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष कुमुदिनी सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा मथुरा से वापस लौटी हुई थीं. रेलवे स्टेशन से निकलकर बस पकड़ने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रही थीं तभी अचानक बाइक सवार बदमाश आए और चलती ऑटो से पर्स छीनकर फरार हो गए. कुमुदिनी सिंह ने बताया कि पर्स में 30 हजार रुपए नकदी और मोबाइल था. वहीं, तीसरी घटना कॉलेज चौराहे के पास हुई, जिसमें लुटेरे सफल नहीं हो पाए.

पूर्व सीएम गोविंद नारायण सिंह की भतीजी हैं कुमुदिनी

कुमुदिनी सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह की भतीजी लगती हैं और BJP विधायक विक्रम सिंह की रिश्ते में बुआ हैं. बता दें कि गोविंद नारायण सिंह 1967 से 1969 तक मुख्यमंत्री रहे थे.

चौथी घटना रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा में हुई

चौथी घटना रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा में हुई. बाइक से प्रमोद पटेल अपनी पत्नी के साथ मनगवां जा रहे थे. उसी दौरान दो बदमाश पीछे से आए और उनकी पत्नी सुलेखा पटेल का बैग छीनकर फरार हो गए. प्रमोद पटेल कुछ समझ पाते इससे पहले पत्नी बाइक से नीचे गिर गई. प्रमोद पटेल ने बताया कि बैग में 2 हजार रुपए मोबाइल एटीएम सहित अन्य सामग्री थी. सुलेखा को उपचार के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़े Bilaspur News: ‘दूसरे दल से आए नेताओं को मंत्री पद दे दिया जाता है…’, कैबिनेट विस्तार और वोट चोरी को लेकर भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

थाना प्रभारी सिविल लाइन राजकुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें