Ujjain: पुलिस ने चाइनीज मांझे से बचाव के लिए बाइक पर लगाए एंटी डोर प्रोटेक्‍टर, 20 लोगों को पकड़कर जब्त किया 1 लाख का मांझा

Ujjain: उज्‍जैन पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लाेगों को सुरक्षित यात्रा देने के लिए बाइक पर एंटी डोर प्रोटेक्‍टर (तार का घेरा) लगाने का अभियान शुरू किया है.
In Ujjain, the police have installed anti-door protectors on motorcycles

उज्जैन में पुलिस ने बाइक पर लगाए एंटी डोर प्रोटेक्‍टर

Ujjain News: मकर संक्रांति के समय चाइनीज मांझे का चलन तेज होने लगता है. चाइनीज मांझे से दूसरे की पतंग को काटने और आसमान की ऊचांईयों पर पहुंचाने के लिए लोग इसका इस्‍तेमाल धड़ल्ले से करते हैं. लेकिन इस चाइनीज मांझे से लगातार घटनाएं भी देखने को मिलती हैं. मांझे से कई बड़े हादसे बीते कुछ समय में सामने आए हैं. ऐसे में उज्‍जैन पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लाेगों को सुरक्षित यात्रा देने के लिए बाइक पर एंटी डोर प्रोटेक्‍टर (तार का घेरा) लगाने का अभियान शुरू किया है.

बाइक पर पुलिस लगा रही एंटी डोर प्रोटेक्‍टर

पुलिस विभाग इस अभियान को मकर संक्रांति तक जारी रखने वाला है. उज्जैन यातायात पुलिस बुधवार को हरिफाटक चौराहे पर दुप‍हिया वाहनों में एंटी डोर प्रोटेक्‍टर लगाएगी. जानकारी के अनुसार पिछले करीब 3 महीनों में चाइनीज मांझे से गला कटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इन घटनाओं में 8 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. पुलिस लगातार चाइनीज मांझे के इस्‍तेमाल और इसको बेचने के साथ ही खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद हो रही घटनाओं को रोकने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर दुपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्‍टर लगाने की मुहिम चलाई जा रही है.

50 बाइक पर पुलिस ने लगाए एंटी डोर प्रोटेक्‍टर

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के एसपी की मौजूदगी में ट्रैफिक पुलिस डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ 50 दुपहिया वाहनों पर निशुल्‍क एंटी डोर प्रोटेक्‍टर लगाए और वाहन चालकों को इससे होने वाली सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई. चाइनीज मांझे से हुई घटनाओं के बारे में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि करीब 20 लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है. उन्‍होंने आगे कहा कि दुपहिया वाहनों में एंटी डोर प्रोटेक्‍टर लगाने से गले, चेहरे और हाथों में लगने वाली गंभीर चोट को काफी हद तक काम किया जा सकता है.

प्रशासन ने उठाए यह कदम

उज्‍जैन पुलिस और नगर निगम ने साथ मिलकर सभी ब्रिजों पर लोहे के तार लगाए हैं. इसके अलावा कलेक्‍टर रोशन कुमार सिंह ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध भी लगा दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 20 लोगों को पकड़कर एक लाख रुपए का मांझा जब्त किया है. वहीं मामले से जुड़े आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है.

ये भी पढे़ं- उज्जैन में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, तेलंगाना से दर्शन करने आए थे 7 दोस्त, ट्राले से टकराई गाड़ी

ज़रूर पढ़ें