MP News: CBI की छापेमारी में साइंस हाउस के शैलेंद्र तिवारी के ठिकाने से 12 करोड़ की संपत्ति बरामद, इंदौर में ईडी ने भी कार्रवाई शुरू की
भोपाल इनकम टैक्स रेड
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. साइंस हाउस के डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी और उसके भाई शैलेंद्र तिवारी के ठिकानों पर एक्शन जारी है. अब तक शैलेंद्र तिवारी के ठिकाने से 12 करोड़ रुपये के सोना-चांदी, संपत्ति और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनल असेसमेंट कर लिया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आईटी फाइनल मेमोरेंडम नोटिस देकर कार्रवाई खत्म करेगी.
आयकर विभाग के बाद ईडी की एंट्री
भोपाल के अलावा आयकर विभाग की कार्रवाई इंदौर में भी जारी है. इंदौर के एमआर-5 कॉलोनी स्थित डीसेंट मेडिकल इक्विपमेंट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड पर आईटी की कार्रवाई के बाद ईडी ने भी एक्शन लिया है. ईडी की टीम ने आयकर विभाग के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली है.
150 करोड़ रुपये के बोगस बिल
आईटी की कार्रवाई मंगलवार यानी 2 सितंबर से जारी है. इस पूरे मामले में भोपाल के साइंस हाउस और इंदौर के डीसेंट इक्विपमेंट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये के बोगस बिल मिले हैं. दोनों शहरों में आयरकर टीम की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: MP News: मंदसौर में उफनते पुलिया को पार करते बाइक समेत बहने लगा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान
क्या है पूरा मामला?
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मंगलवार यानी 2 सितंबर को भोपाल, इंदौर और मुंबई समेत 30 ठिकानों पर छापा मारा. भोपाल में साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और इंदौर में डीसेंट मेडिकल इक्विपमेंट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा. राजेश गुप्ता के ठिकानों पर भी छापा मारा. स्वास्थ्य जांच के लिए तय दाम से 25 फीसदी ज्यादा वसूली और चीनी मेडिकल उपकरणों पर मेक इन इंडिया का टैग लगाकर बेचने का भी आरोप है.