India Pakistan Tension: ‘पाकिस्तान के ड्रोन पटाखे की तरह फूटे…’, सीएम मोहन यादव बोले- कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं

India Pakistan Tension: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने भारत में कायराना हरकत की थी. इसके पीछे पाकिस्तान बैठा था. गया जमाना जब सोचता था कि चाहे जो हरकत कर आओ, हमारे यहां महफूज रहोगे. आतंकियों तो छोड़ो वहां की सेना त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है
CM Dr Mohan Yadav

CM डॉ मोहन यादव

India Pakistan Tension: कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव अब सीजफायर में बदल गया है. पाक के विदेश मंत्री इशाक डार ने सीजफायर का ऐलान किया है. शनिवार को भोपाल के शौर्य स्मारक (Shaurya Smarak) में सीएन मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन पटाखे की तरह फूट रहे थे.

‘एयर स्ट्राइक को याद कर लें’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने भारत में कायराना हरकत की थी. इसके पीछे पाकिस्तान बैठा था. गया जमाना जब सोचता था कि चाहे जो हरकत कर आओ, हमारे यहां महफूज रहोगे. आतंकियों तो छोड़ो वहां की सेना त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. हमारी जान बख्श दो आगे से ऐसी घटना नहीं करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हम ये सब देख रहे हैं. पहले कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक की. दुश्मनों को घर के अंदर घुसकर मारा. बिना किसी नुकसान के हमारे सैनिकों ने टारगेट को खत्म किया और वापस भारत लौटे. दूसरे कार्यकाल में एयर स्ट्राइक हुई. जो आज की परिस्थति नहीं समझ पा रहे हैं वो एयर स्ट्राइक को याद कर लें. हमारी तीनों सेनाओं के जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की. भारत के आगे पाक के ड्रोन पटाखे की तरह फूट रहे थे.

ये भी पढ़ें: क्या होता है सीजफायर?, जिस पर भारत और पाकिस्तान हुए सहमत, जानिए आगे क्या होगा

‘भारत को छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं’

सीहोर के एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज भारत बदल गया है, यह पुराना जमाना नहीं है. कांग्रेस के शासन काल में हमारे वीर जवानों के सिर काट लिए जाते थे. हमारी सेना बार-बार ऑर्डर (सैन्य सामान) मांगती थी. सरकार से ऑर्डर मांगती थी और कहती थी कि उसे सिर्फ ऑर्डर मिल जाए तो वह निपट लेंगे. लेकिन अब समय बदल गया है. उन्होंने आगे कहा कि आज का समय ऐसा है कि दुश्मन एक बार नहीं, 100 बार सोचता है जब भारत की तरफ देखने का साहस करता है. कोई भारत को छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं. यह पीएम नरेंद्र मोदी का समय है.

ज़रूर पढ़ें