Indigo Crisis Bhopal: भोपाल से इंडिगो की पुणे और मुंबई की उड़ानें कैंसिल, एमपी में अब तक 150 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस क्रू मेंबर्स की कमी से जूझ रही है. वहीं दूसरी एयरलाइंस ने किराया तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
indigo

IndiGo फ्लाइट (फाइल तस्वीर)

Indigo Crisis Bhopal: देश में चल रहे इंडिगो उड़ानों के रद्द होने के संकट का असर राजधानी भोपाल में भी बड़े लेवल पर देखने को मिल रहा है. राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की लगातार फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. आज भोपाल से पुणे जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. वहीं भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हो गई है. हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट देरी से चल रही है, जबकि इंडिगो की रायपुर और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स समय पर हैं.

मध्‍य प्रदेश में अब तक 150 से ज्‍यादा उड़ाने कैंसिल

भोपाल- इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश में अब तक 150 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. इस संकट का सबसे ज्यादा असर भी इंदौर में ही देखने को मिला है. यहां करीब 100 उड़ानें कैंसिल हुई हैं. शुक्रवार को भोपाल से 16 और जबलपुर से 5 उड़ानें रद्द रहीं. कई यात्री दो दिन से फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. इंडिगो एयरलाइंस क्रू मेंबर्स की कमी से जूझ रही है. वहीं दूसरी एयरलाइंस ने किराया तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

ये भी पढे़ं- इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने से हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी, दिल्ली-मुंबई टिकट 7 हजार से 70 हजार तक पहुंचा

कल भोपाल से रद्द हुई थी 16 उड़ाने

जानकारी के मु‍ताबिक भोपाल एयरपोर्ट पर रोजान इंडिगो की लगभग 13 फ्लाइट्स उड़ान भरती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये संख्‍या काफी तेजी से प्रभावित हुई है. भोपाल से कल 16 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है जिसमें आने और जाने वाली दोनो शामिल रही. राजधानी से चलने वाली 13 फ्लाइट्स में से केवल एक ही फ्लाइट टेकऑफ कर सकी, जबकि अधिकांश उड़ाने या तो रद्द रही या घंटों के इंतजार के बाद एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके चलते पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग घंटो तक फ्लाइट्स का इंतजार करते रहे.

ज़रूर पढ़ें