Indore Accident: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचला, 3 की मौत, CCTV फुटेज आया सामने

Sahastradhara cloudburst: इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
Indore accident: Truck crushes more than 12 people, 2 dead, CCTV footage revealed

इंदौर ट्रक दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज

Indore Accident: इंदौर में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें ट्रक बाइक, ऑटो, कार समेत दूसरे वाहनों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि वाहनों को टक्कर मारने के बाद भी ड्राइवर एक किमी तक ट्रक को दौड़ाता रहा. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं. 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बाइक की वजह से ट्रक में लगी आग

चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक ने जब वाहनों को टक्कर मारी तो इस दौरान एक बाइक फंस गई. बाइक को घसीटते हुए ट्रक आगे बढ़ा. इसी बीच बाइक में आग लग गई और इसी कारण ट्रक में भी आग लग गई. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

नो एंट्री में घुसा ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और नो एंट्री में घुस आया था. जब पुलिसकर्मियों नें ट्रक ड्राइवर को रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की जगह तेज रफ्तार से भगाना शुरु कर दिया. शहर में रात 11 बजे से पहले ट्रकों की एंट्री शहर में बैन है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

पुलिस के अनुसार ट्रक जैन ट्रांसपोर्ट का है, जिसका नंबर MP09 ZP 4069 है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को सांवेर रोड से पोलो ग्राउंड जाना था लेकिन रास्ता भूलकर वह सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ गया.

सीएम ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्ति किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLA संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, अवैध तरीके से आदिवासियों की 1173 एकड़ जमीन खरीदी का मामला, NCST ने दिया नोटिस

वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार दौरे को रद्द कर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना.

ज़रूर पढ़ें