Indore: ADCP राजेश दंडोतिया को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब, साइबर क्राइम पर 1000 वर्कशॉप कर 1 लाख लोगों को किया जागरूक

Indore News: दंडोतिया ने अब तक 1000 से ज्यादा कार्यशालाओं का आयोजन कर 1 लाख से भी अधिक लोगों को कानून, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों जैसे विषयों पर जागरूक किया है. खासतौर पर युवाओं और स्कूली बच्चों के बीच उनका प्रभावशाली संवाद उन्हें लोकप्रिय बनाता है
Indore's ADCP Rajesh Dandotia got World Book of Records

इंदौर के एडीसीपी राजेश दंडोतिया को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

Indore News: इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साइबर क्राइम पर 1000 वर्कशॉप करके उन्होंने एक लाख लोगों को जागरूक किया है. इंदौर के डेली कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में दंडोतिया को इस सराहनीय पहल के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,लंदन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.

सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान

इंदौर के नाम एक और अनोखी उपलब्धि जुड़ गई है. शहर के ADCP राजेश दंडोतिया ने ऐसा काम किया है जो न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. वे दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने हैं, जिन्होंने पुलिस अधिकारी के तौर पर औपचारिक रूप से नामित किया गया. खास बात यह है कि वे वास्तव में पुलिस विभाग से नहीं जुड़े, बल्कि यह उपाधि उन्हें उनके असाधारण सामाजिक कार्यों के लिए दी गई.

एक लाख लोगों को किया जागरूक

दंडोतिया ने अब तक 1000 से ज्यादा कार्यशालाओं का आयोजन कर 1 लाख से भी अधिक लोगों को कानून, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों जैसे विषयों पर जागरूक किया है. खासतौर पर युवाओं और स्कूली बच्चों के बीच उनका प्रभावशाली संवाद उन्हें लोकप्रिय बनाता है.

ये भी पढ़ें: Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बड़ा ऐलान, इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगी सिटी बस सेवा

पहले भी सम्मानित हो चुके हैं दंडोतिया

पुलिस विभाग और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी उनके प्रयासों की सराहना की है. उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है. दंडोतिया का कहना है, “मेरा उद्देश्य है कि समाज में हर नागरिक कानून के प्रति सजग और जिम्मेदार बने. पुलिस और जनता के बीच संवाद और सहयोग बढ़े.” उनकी यह पहल एक मिसाल है कि बदलाव के लिए सिर्फ वर्दी नहीं, जज्बा और जुनून होना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें