Indore: सड़क पर उतरीं एयर होस्टेज, पुलिस के साथ मिलकर लोगों को सिखाया ट्रैफिक का सबक, वीडियो हो रहा वायरल
इंदौर: एयर होस्टेज का ट्रैफिक नियम समझाते हुए वीडियो वायरल
Indore News: अक्सर आपने देखा होगा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी, चौराहे पर खड़े होकर वाहन चालकों के निर्देश देते हैं. यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन करने के लिए लोगों से कहते हैं. टू व्हीलर (Two Wheeler) और फोर व्हीलर (Four Wheeler) चालकों को रेड लाइट पर रुकने के लिए और ग्रीन पर आगे जाने के लिए निर्देश देते हैं. इसके साथ ही बाइक चलाने वाले को हेलमेट लगाने और कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने के लिए कहते हैं. लेकिन इससे अलग नजारा हमें इंदौर की सड़क पर देखने को मिला. जहां ट्रैफिक का जिम्मा एयर होस्टेज (Air Hostess) ने संभाला.
‘सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने के निर्देश’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर होस्टेज लोगों को ट्रैफिक का सबक सिखा रही हैं. ये वीडियो इंदौर के सबसे व्यस्ततम चौराहे में से पलासिया का है. जिस तरह फ्लाइट्स में एयर होस्टेज आवश्यक दिशा-निर्देश देती हैं, उसी तरह वे टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चलाकों को दिशा-निर्देश दे रही हैं. सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने का निर्देश दे रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: सांसद-विधायकों को सैल्यूट करेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश
पुलिस के साथ शानदार पहल
इंदौर पुलिस के साथ मिलकर एयर होस्टेजस ने ट्रैफिक जागरुकता फैलाने के लिए पहल की. वीडियो में एयर होस्टेल प्लेन वाले अंदाज में कह रही हैं कि ये इंदौर पुलिस की ओर से अभिनव पहल है. रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रॉसिंग से पहले रुकना चाहिए. पैदल चलने वाले लोगों के लिए जेब्रा लाइन छोड़ना चाहिए. इसके साथ ही टू-व्हीलर चालकों को हेलमेट लगाने और फोर व्हीलर चलाने वालों को किसी दुर्घटना से बचने के लिए सीट बेल्ट लगाने की अपील की.