ज्योतिष का दावा राजा-सोनम दोनों को था मंगलदोष, कहा- कुंडलियों का मिलान नहीं हो रहा था

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा और सोनम की शादी के बारे में ज्योतिष अजय सिंह ने कहा कि दोनों को मंगलदोष था. दोनों की कुंडलियों का भी मिलान नहीं हो रहा था. राजा के पिता ने सोनम पर आरोप लगाते हुए है कि अपने से मंगलदोष खत्म करने के लिए राजा की हत्या करवाई
The astrologer had said that Sonam and Raja's horoscopes were not matching

ज्योतिष ने कहा था कि सोनम और राजा की कुंडलियों का मिलान नहीं हो रहा था

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में हर रोज कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कुंडली देखने वाले ज्योतिष अजय दुबे ने कहा कि दोनों की कुंडलियों का मिलान नहीं हो रहा था. उन्होंने आगे कहा कि दोनों को ही मंगलदोष था. मैंने शादी होने के बाद दोनों की कुंडलियां देखी थीं.

सोनम के परिवार ने कुंडलियां मिलवाई- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सोनम के परिवार ने सोनम और राजा की कुंडलियां मिलवाई थी. उन्होंने हमसे इस बारे में कोई बात नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि सोनम के परिजन तंत्र क्रिया में विश्वास करते हैं, उसने (सोनम रघुवंशी) शादी के बाद बेटे को कामाख्या मंदिर जाने के लिए कहा था.

‘जल्दी शादी करने के पक्ष में नहीं थे’

शादी को लेकर उमा रघवुंशी ने कहा कि अप्रैल महीने में राजा और सोनम का रोका हुआ था. उस दौरान ही सोनम के परिवार वालों ने जल्द की शादी की तारीख तय की थी. हम लोग इतनी जल्द शादी करने को तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसे जल्दी करने के लिए कहा.

‘सोनम ने राजा की हत्या करवाई’

राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने भी मंगलदोष को लेकर आशंका जताई थी. उनका कहना है कि सोनम और राजा दोनों की कुंडली में मंगल दोष था. सोनम पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि अपने से मंगलदोष खत्म करने के लिए राजा की हत्या करवाई.

ये भी पढ़ें: लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, दिग्विजय के भाई ने राहुल पर की थी विवादित टिप्पणी

राजा रघुवंशी की बहन ने कहा है कि राजा और सोनम दोनों को मंगल दोष था. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए राजा की बहन ने बताया कि मांगलिक होने के चलते दोनों का रिश्ता पक्का हुआ था. मंगल दोष के चलते ही सोनम ने राजा से शादी की थी. राजा की बहन ने दावा करते हुए कहा कि मंगल दोष में दोनों में से किसी एक की जान जा सकती थी. मंगल दोष एक कारण हो सकता है कि सोनम ने आरोपी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया.

ज़रूर पढ़ें