Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से सरेआम छेड़छाड़, आरोपी अकील गिरफ्तार

Indore cricketer Harassment case: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नामी महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
Indore Australian Women Cricketers Harassment Case Aqeel Arrested

इंदौर में विश्व कप मैच खेलने आई महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़

Indore Australian cricketer News: इंदौर में वर्ल्ड कप का मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि होटल से नजदीकी कैफे पर जाने के लिए दो खिलाड़ी पैदल निकाली थीं, तभी अकील नामक एक बदमाश द्वारा एक खिलाड़ी के साथ छेड़छाड की गई.

इस घटना से घबराई हुई खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम की सिक्योरिटी टीम को कॉल किया और एसओएस के माध्यम से अपनी लोकेशन भेजी. सिक्योरिटी टीम ने स्थानीय स्तर पर मदद लेकर दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षित वहां बाहर निकाला और उन्‍हें होटल पहुंचाया गया. घटना के बाद सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआइजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नामी महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. विजय नगर, लसुड़िया, एमआईजी और परदेशीपुरा पुलिस को तत्काल आरोपी की तलाश में लगाई गई. पुलिस ने लगभग 250 सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच करने के बाद उसकी पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान आजाद नगर निवासी अकील के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार अकील पुराना बदमाश है और उस पर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं- एक चूहे ने खराब कर दी इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग! एएसक्यू की सर्वे रिपोर्ट में तीसरे से चौथे नंबर पर फिसला

खजराना क्षेत्र का है मामला

जानकारी के मुताबिक घटना खजराना इलाके की बाताई जा रही है, जहां गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ऑस्ट्रेलिया टीम की दोनों महिला क्रिकेटर कैफे जा रही थी तभी एक सफेद शर्ट और काली कैप पहने युवक ने उनका पीछा करना शुरू किया. युवक ने बाइक को तेजी करके एक महिला क्रिकेटर को गलत तरीके से छू लिया. अचानक हुई इस घटना से दोनों महिला क्रिकेटर सहम गई और उन्‍होंने तुरंत घटना की जानकारी अपनी सुरक्षा टीम को दी. इस घटना के दौरान महिला खिलाड़ी को असहज देख एक कार सवार व्‍यक्ति ने उनकी मदद की बाद में उनकी सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया गया.

ज़रूर पढ़ें