NEET-UG के 75 छात्रों को हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, NTA को दोबारा एग्जाम कराने का दिया आदेश

Indore News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने NEET-UG के 75 छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. NTA को आदेश देते हुए कहा कि दोबारा परीक्षा कराई जाए और जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जाए
Madhya Pradesh High Court, Indore Bench (file photo)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, इंदौर खंडपीठ (फाइल तस्वीर)

Indore News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने NEET-UG के 75 छात्रों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को आदेश देते हुए कहा है कि इन छात्रों की दोबारा परीक्षा कराई जाए और जल्द से जल्द परिणाम जारी किए जाए. परीक्षा सेंटर में बिजली गुल होने के मामले में छात्रों ने उच्च न्यायालय में दोबारा परीक्षा कराने को लेकर याचिका लगाई थी.

क्या है पूरा मामला?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 4 मई 2025 को नीट-यूजी (NEET-UG) की परीक्षा आयोजित की. मध्य प्रदेश के इंदौर में भी परीक्षा आयोजन किया गया. परीक्षा वाले दिन इंदौर में आंधी-बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. इससे परीक्षार्थियों को एग्जाम देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस कारण 75 छात्रों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दोबारा परीक्षा कराने को लेकर याचिका दाखिल की.

13 मिनट तक अंधेरे में चली सुनवाई

NTA की ओर से वकील तुषार मेहता ने वर्चुअली दलील पेश की. दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका को खारिज करने के लिए कहा. याचिका के बारे में तुषार मेहता ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हुई, वहां के परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है और इंदौर से टॉपर भी मिले हैं. जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम की लाइट्स बंद करा दीं. इसके बाद 13 मिनट तक जस्टिस ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. हम यह देखना चाहते हैं कि बिना लाइट के कितनी परेशानी होती है. फैसला सुरक्षित रखने के बाद जस्टिस ने लाइट्स ऑन कराईं.

ये भी पढ़ें: Bhopal: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

‘अंधेरे में पढ़ाई करना मुश्किल तो एग्जाम कैसे संभव’

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई हुई. याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील पेश की गई कि परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर्स पर पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं थी. आंधी की वजह से खिड़कियों को बंद कर दिया गया था. इस वजह से और ज्यादा अंधेरा हो गया था. अंधेरे में पढ़ना मुश्किल है तो छात्रों ने परीक्षा कैसे दी होगी? वहीं NTA ने इस याचिका विरोध किया है.

ज़रूर पढ़ें