Indore की स्वच्छता का मुरीद हुआ ये फॉरेन टूरिस्ट, जमकर की तारीफ, भारत की क्लीनेस्ट सिटी को बताया ‘सिंगापुर’
यूके के ट्रैवल ब्लॉगर डेनियल पिंटो का वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक विदेशी टूरिस्ट और ब्लॉगर शहर की गलियों में घूम रहा है. अलग-अलग जाकर स्वच्छता का जिक्र कर रहा है. स्वच्छता को लेकर इतना कायल हो गया कि उसने सिंगापुर (Singapore) से ही तुलना कर दी.
यूके के ब्लॉगर ने की जमकर तारीफ
यूके के ब्लॉगर डेनियल पिंटो (Daniel Pinto) ने इंदौर सिटी का टूर किया. शहर की स्वच्छता को लेकर वीडियो बनाया. इस वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें ब्लॉगर ने बताया कि मैंने गूगल में सर्च किया भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है? वीडियो में ब्लॉगर शहर की तारीफ करता हुआ दिख रहा है. कह रहा है कि यहां हर जगह स्वच्छता है, सड़कों पर कहीं पर धूल नहीं है. ‘कचरा फैके’ जैसे पहल के बारे में भी बताया. कहा कि यहां प्लास्टिक के बदले लोगों को खाना दिया जाता है.
39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले
ट्रैवल ब्लॉगर डेनियल ने ये वीडियो 17 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. इस वीडियो को 6 लाख लोग देख चुके हैं वहीं 39 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 700 से ज्यादा कमेंट और शेयर किए गए हैं. लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई यूजर कह रहा है कि इंदौर मेरी बकेट लिस्ट में हैं तो कोई यूजर इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Love Jihad पर बयानबाजी तेज, आलोक शर्मा बोले – लव जिहाद करने वालों की नसबंदी और मुंडन कराओ
7 सालों से क्लीनेस्ट सिटी है
इंदौर, स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. पिछले सात बार से अपने ताज का बरकरार रखे हुए है. घरों से ही गीले, सूखे और मेडिकल वेस्ट को अलग-अलग रखा जाता है. कचरे को डंपिंग यार्ड ले जाया है. जहां गीले कचरे को खाद संयंत्र भेज दिया जाता है जहां बायो सीएनजी बनाई जाती है. इसके अलावा कचरे को रिसाइकल करके उपयोग में लिया जाता है.