Indore: 100km की रफ्तार से दौड़ी इंदौर मेट्रो; CMRS की टीम ने तीसरी बार निरीक्षण किया, जानिए कब शुरू होगा कॉमर्शियल रन
File Photo
Indore Metro: इंदौर में बहुत जल्द मेट्रो शुरू होने जा रही है. CMRS(कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने 24 और 25 मार्च को निरीक्षण किया. साथ ही मेट्रो की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब CMRS के अप्रूवल के बाद अप्रैल महीने में ही इंदौर मेट्रो की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढे़ं: MP News: भोपाल में एयरफोर्स के विमान की ट्रायल लैंडिंग, एयरपोर्ट पर उतरा बोइंग-777-300ER
इन 5 स्टेशनों का हुआ निरीक्षण
CMRS टीम ने मेट्रो के लिए गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 का अलग-अलग निरीक्षण किया. टीम ने इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की सुविधाओं से लेकर ऑपरेशन तक सभी चीजों का निरीक्षण किया है. मेट्रो के वाय-डक्ट पर ट्रॉली में बैठकर मेट्रो लाइन की भी जांच की.
4 बार बदल चुकी है मेट्रो शुरू होने की तारीख
जानकारी के मुताबिक कॉमर्शियल मेट्रो के संचालन को शुरू करने का लक्ष्य जुलाई 2024 रखा गया था. फिर समय को बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक तय किया गया. इसके बाद फिर संचालन को फरवरी 2025 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन अब फिर मेट्रो शुरू करने का समय अप्रैल 2025 कर दिया गया है. ऐसे में अब मेट्रो के संचालन की तारीख के ऐलान का इंतजार है.
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक देखा गया
निरीक्षण के समय मट्रो की स्पीड को 80-100 किलमीटर प्रति घंटे तक भी बढ़ाकर देखा गया. इस दौरान होने वाले कंपन की भी अधिकारियों ने जांच की है. सूत्रों के मुताबिक कहीं पर भी मेट्रो के संचालन में कोई खामी नहीं पाई गई है. अधिकारियों का मानना है कि इस बार CMRS की तरफ से हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके बाद अप्रैल में ही कॉमर्शियल मेट्रो के शुरू होने की पूरी संभावना है.