MP: कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप, मुस्लिम युवक ने कहा-अनवर कादरी हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए पैसे देते हैं

इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप लगा है. मामले में एक वीडियो सामने आया है.
The youth have accused the Congress councilor of funding love jihad.

युवकों ने कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया है.

Love Jihad In Indore: इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप लगा है. मामले में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लव जिहाद के आरोपी साहिल शेख और अलताफ ने बताया कि हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए कांग्रेस पार्षद एक से 2 लाख रुपये देते हैं. वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि लव जिहाद के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में कांग्रेस पर अनवर कादरी को भी आरोपी बनाया गया है. जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

हिंदू संगठनों ने आरोपियों को पकड़ा

इंदौर में हिंदू संगठनों ने शनिवार को लव जिहाद के 2 आरोपियों साहिल शेख और अलताफ को हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ा था. इसके बाद उन्होंने लड़कियों को वापस घर भेज दिया और आरोपियों के मोबाइल से कई हिंदू लड़कियों की फोटो मिली थी. इसके बाद जब हिंदू संगठनों ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने सारी बात कबूली. आरोपी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी हम लोगों से कहते हैं कि हिंदू लड़कियों से शादी करो. इसके लिए वो 1-2 लाख रुपये भी देते हैं.’

BJP ने अनवर कादरी को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की

वहीं मामले सामने आने के बाद भाजपा ने अनवर कादरी को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की है. इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को तुरंत पार्टी से निष्कासित करे, जो लव जिहादियों को फंडिंग कर रहा है.

कांग्रेस पार्षद ने दी सफाई

वहीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. अनवर कादरी का कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए साजिश की गई है. कादरी ने कहा, मैं वार्ड नंबर 58 से लगातार 3 बार पार्षद हूं. मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैं तो उन दोनों युवकों को जानता भी नहीं हूं. इसको लेकर मैं पुलिस कमिश्नर से शिकायत करूंगा.’

ये भी पढ़ें: Indore Metro: टिकट में 75% की छूट खत्म, रेट बढ़ते ही मेट्रो यात्रियों की संख्या हुई कम

ज़रूर पढ़ें