धर्मांतरण, रेप और बयान बदलने की धमकी… इंदौर में BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Indore: इंदौर में धर्मांतरण, रेप और फिर पीड़िता को बयान बदलने की धमकी देने के मामले में BJP नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने रवि भट्ट, मुबारीक शेख और शिवम वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है.
indore

इंदौर में BJP नेता के खिलाफ केस

Indore: इंदौर में धर्मांतरण, दुष्कर्म और कोर्ट के बाहर ही पीड़िता को धमकाकर बयान बदलवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. कुछ दिनों पहले कनाडिया थाना में पीड़िता ने यूसुफ नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इस मामले में यूसुफ को जेल से निकालने के लिए BJP नेता रवि भट्ट, मुबारीक शेख और शिवम वर्मा ने पीड़ित युवती को डरा-धमकाकर उसका बयान बदलवाया था. अब इस मामले में BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इंदौर हाई कोर्ट के बाहर एक रेप पीड़िता को धमकाकर जबरन बयान बदलवाने और कागज पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है. तुकोगंज पुलिस ने एक कथित BJP नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने जेल में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिए पीड़िता को धमकाया और उसके खिलाफ साजिश रची.

जानें पूरा मामला

पीड़िता ने 12 जून को कनाडिया थाना में यूसुफ खान के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप है कि यूसुफ ने पहले खुद को मुकेश बताकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में अपनी असली पहचान उजागर की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यूसुफ के पक्ष में झूठा बयान देने का दबाव

पीड़िता का आरोप है कि 21 जुलाई को यूसुफ के दोस्त रवि भाट ने फोन कर उसे मिलने के बहाने बुलाया और जबरन हाई कोर्ट ले गया. वहां यूसुफ के अन्य साथी मुबारक खान, शिवम वर्मा और शिवाय भी मौजूद थे. इन लोगों ने पीड़िता पर यूसुफ के पक्ष में झूठा बयान देने का दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे और उसकी जान ले लेंगे.

ये भी पढ़ें- देर रात CM हाउस में बड़ी बैठक, निगम-मंडल नियुक्तियों पर हुई चर्चा, इन दिग्गजों को मिल सकती है जिम्मेदारी

जबरन हस्ताक्षर और धमकियां

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जबरन उससे कागज पर साइन करवाए और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. डर के कारण वह दो दिन तक अपने कमरे में बंद रही. पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि रवि भाट खुद को BJP नेता बताता है और उसके कई बड़े नेताओं के साथ फोटो होर्डिंग्स पर लगे हैं. वह बार-बार पार्टी का नाम लेकर पुलिस कार्रवाई से बचने की धमकी दे रहा था.

पीड़िता को मिली सुरक्षा

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रवि भाट, मुबारक खान और शिवम वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और पीड़िता को सुरक्षा भी प्रदान की गई है.

ज़रूर पढ़ें