Video: इंदौर में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट; छत के परखच्चे उड़े, अवैध तरीके से हो रही थी रिफिलिंग
सिलेंडर ब्लास्ट का Live वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धमाका इतना भयानक था कि घर की छत के परखच्चे उड़ गए. घर के अंदर अवैध तरीके से रिफिलिंग की जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया.
इंदौर में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया. जिसमें घर की छत के परखच्चे उड़ गए.
Indore cylinder Blast: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक घर में आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. ब्लास्ट मंगलवार को हुआ था लेकिन घटना का वीडियो अब सामने आया है. ब्लास्ट इतना भयंकर था कि छत के परखच्चे उड़ गए और पूरे घर में आग फैल गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पूरा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेडी इलाके का है. वहीं अवैध तरीके से हो रही रिफिलिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Katni: एक ही जगह पर हुए 2 सड़क हादसे; गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर